श्रद्धालुओं को 20 दुकानों से मिलेगी पूजन सामग्री
उज्जैन: महाकाल लोक में नगर निगम द्वारा दी जाने वाली दुकानों का वितरण शीघ्र ही किया जाएगा जिससे श्रद्धालुओं को भी सुविधा मिलेगी साथ ही व्यवसाय के साथ-साथ रोजगार के अवसर प्रारंभ होगेमहाकाल लोक में नंदी द्वार से प्रवेश करने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश करने से पहले हार फूल खरीदने के लिए बड़े गणेश मंदिर की और विपरीत चलकर जाना पड़ता है। श्रद्धालुओं को हो रही असुविधा को देखते हुए नगर निगम महाकाल लोक में बनी दुकानों का जल्द ही आवंटन करेगा। यह बात महापौर मुकेश टटवाल ने महाकाल लोक के निरीक्षण के दौरान कही।महापौर ने अपर आयुक्त आदित्य नागर के साथ महाकाल लोक में नव निर्मित दुकानों का निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया कि दुकानों के वितरण शीघ्र ही इसी माह किया जाए।20 दुकानों से मिलेगी पूजन सामग्रीमहाकाल लोक अंतर्गत नगर निगम द्वारा 20 दुकानों का संचालन किया जाएगा जिसके तहत श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए फूड जोन की दुकानें साथ ही भक्ति भंडार की दुकानों का संचालन किया जाएगा। दुकानों का जल्द आवंटन कर व्यवसाय के साथ-साथ रोजगार के अवसर दिए जाने और सभी कार्यवाही अति शीघ्र पूर्ण किए जाने हेतु आदेश किया गया ।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.