कोहरे को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने लिया निर्णय, विकल्प के रूप में चलेगी दूसरी ट्रेन
चित्रकूट: कानपुर-चित्रकूट इंटरसिटी तीन महीने के लिए कैंसिल कर दी गई है।चित्रकूट रेल प्रशासन ने कोहरे के मद्देनजर चित्रकूट-कानपुर एक्सप्रेस (इंटरसिटी) का संचालन तीन महीने के लिए रद कर दिया है। इसके स्थान पर वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में शाम को कर्वी से एक ट्रेन चलाई जा रही है।चित्रकूट धाम कर्वी के रेलवे स्टेशन प्रबंधक आरसी यादव ने बताया कि चित्रकूट से प्रयागराज होते हुए कानपुर के लिए प्रतिदिन चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन आने वाले समय में होने वाले कोहरे को ध्यान में रखते हुए एक दिसंबर से 28 फरवरी 2023 तक बंद रहेगी।चित्रकूट धाम कर्वी से 4 बजे खुलेगी ट्रेनकानपुर सेंट्रल-चित्रकूट धाम ट्रेन के निरस्तीकरण के कारण संशोधित समय के साथ इन तीन महीनों में एक गाड़ी चित्रकूट धाम कर्वी से शाम चार बजकर दस बजे कानपुर के लिए प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन कानपुर रात नौ बजकर 35 मिनट पर पहुंचेगी। गौरतलब है कि इंटरसिटी-कानपुर से चलकर कर्वी होते हुए प्रयागराज तक जाती थी, लेकिन अब वैकल्पिक व्यवस्था के तहत चलाई जा रही ट्रेन कर्वी तक ही आएगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.