शिक्षक ने रेलवे में नौकरी दिलाने का दिया था झांसा, रुपये मांगने पर बंदूक लेकर दौड़ाया
हरदोई: हरदोई में ठगी की जानकारी देता पीड़ित युवक।हरदोई में शिक्षक ने रेलवे में नौकरी दिलाने के लिए बेरोजगार से दो लाख रुपये की ठगी कर ली। पहले तो किसी तरह 50 हजार रुपये वापस कर दिए, लेकिन बाकी डेढ़ लाख रुपये मांगने पर उसे जान से मारने की नियत से बंदूक लेकर दौड़ा लिया। पीड़ित ने एसपी से पूरे मामले की शिकायत की है।कोतवाली देहात के नन्हे गांव निवासी अनुरेश कुमार पाण्डेय पुत्र छोटे भइया ने शनिवार को एसपी को शिकायती पत्र सौंपा। बताया कि बेलहइया ब्लाक टोडरपुर में तैनात शिक्षक कौस्तुभानंद शुक्ला निवासी मरसा थाना सुरसा ने 27 जनवरी 2017 को कहा कि वह उसे रेलवे में नौकरी दिलाएगा। इसके लिए दो लाख रुपये देने पड़ेंगे। इस पर अनुरेश ने उसे घर में रखे 45 हज़ार और उसके खाते में एक लाख 55 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए।8 अप्रैल को लौटाये थे 50 हजार रुपयेकई महीने बीतने के बाद जब नौकरी का कोई अता-पता नहीं चला तो अनुरेश ने कौस्तुभानंद से रुपये मांगे। उसने 8 अप्रैल 2019 किसी तरह उसके खाते में आशा कान्ट्रेक्टर ताजुद्दीनपुर से 50 हजार रुपये ट्रांसफर करा दिए, लेकिन बाकी बचा एक लाख 50 हजार रुपये नहीं वापस किए। इसी साल 11 नवंबर को जब वह अपने रुपये मांगने गया तो कौस्तुभानंद ने उसे जान से मारने की नीयत से बंदूक लेकर दौड़ा लिया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.