पिटने के बाद कार्रवाई के लिए भटक रहे भाई, 5 दिन में नहीं हुई सुनवाई
आगरा: पीड़ित ने आला अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है आगरा के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में मामूली विवाद में दबंगों ने युवक की बुरी तरह पिटाई की। बीच बचाव करने पहुंचे बड़े भाई को भी आरोपियों ने बुरी तरह पीट दिया। घटना के बाद से पीड़ित लगातार पुलिस के चक्कर लगा रहा है पर अभी तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई है।जानकारी के अनुसार जगदीशपुरा निवासी राहुल भदौरिया ने आरोप लगाया है की बीती 14 नवंबर को उसका भाई नवीन व मनीष अल्बातिया चौराहे पर अंडे खाने गए थे। इस दौरान वहां मनीष का दोस्त टीटी आ गया। बातचीत के दौरान वहां टीटी की ससुराल पक्ष के लोग आए और उससे गाली गलौच करने लगे। मनीष ने उन्हे समझा कर बीच बचाव करने का प्रयास किया तो आरोपियों ने मनीष को लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया।मेडिकल में गंभीर चोटों की पुष्टि हुई हैराहुल ने बताया की मुझे भाई के साथ मारपीट की सूचना मिली तो मैं मौके पर गया। वहां दुकानदारों ने बताया की आरोपी मेरे भाई मनीष को खींचते हुए अपने घर की तरफ ले गए हैं। मैं मौके पर पहुंचा और उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने मुझ पर हमला बोल दिया । दबंगों ने लाठी डंडों से पीटते हुए सर फोड़ दिया और वहां से चले गए।शिकायत पर हुआ मेडिकल पर कार्रवाई नहींपीड़ित राहुल ने बताया की मारपीट की सूचना पुलिस को 112 पर कॉल करके दी थी। पुलिसकर्मी आए थे और मेरा जिला अस्पताल में इलाज करवाया। मारपीट का वीडियो और सरकारी मेडिकल होने के बाद अब तक 3 बार थाने और चौकी में तहरीर दे चुका हूं पर सुनवाई नहीं हुई है। दरोगा उल्टा मुझ पर ही धारा 307 समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा लिखने की कह रहे हैं।घटना का वीडियो भी सामने आया हैपीड़ित ने आला अधिकारियों से गुहार लगाई है। थाना प्रभारी जगदीशपुरा देवेंद्र पांडे के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.