अनंतनाग के बिजबेहरा इलाके में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को घेरा, हो रही मुठभेड़
श्रीनगर: अनंतनाग जिले के बिजबेहरा के चेकी डूडू इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. दो आतंकियों के फंसे होने की आशंका है. जम्मू-कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना द्वारा संयुक्त ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
इससे पहले बारामूला जिले के आजाद गंज में एक बिना फटा ग्रेनेड मिला. ऐसा माना जा रहा है कि आतंकवादियों ने इस ग्रेनेड को सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए फेंका था. हालांकि, ग्रेनेड में विस्फोट नहीं हुआ और बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर उसे अपने कब्जे में ले लिया.
बता दें कि इसी महीने की शुरुआत में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी थी. सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर और पुलवामा जिले में 4 आतंकियों को ढेर कर दिया था. इसके अलावा आईईडी के साथ 3 आतंकियों को गिरफ्तार किया था. इससे पहले अक्टूबर में उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के जंगलों में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी. आतंकियों की गोलीबारी में सेना का एक जवान घायल हो गया था.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.