खेत में काम करने गई थी निशा, घर आते ही अचानक तबीयत बिगड़ी
करनाल: हरियाणा के जिले करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान एक युवती की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार दोपहर को शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार गांव बखाली की रहने वाली निशा अपने परिवार के साथ खेत में काम करती थी।शनिवार को भी वह अपने परिवार के साथ खेत में काम करने के लिए गई थी। जिस खेत में निशा काम रही थी उस खेत में किसान ने कीटनाशक का स्प्रे किया हुआ था। शनिवार को जब खेत से काम करके वापस घर आई तो निशा को उल्टी लगनी शुरू हो गई। जिससे उसकी हालत और बिगड़ने लगी।पोस्टमार्टम में बैठे मृतक निशा के परिजन।पहले लेकर गए लाड़वा के अस्पताल मेंजानकारी देते हुए मृतक निशा के पिता सोमनाथ ने बताया कि वह शनिवार दोपहर को खेत से लौटने पर जब निशा की तबीयत खराब हुई तो उसे लाड़वा के एक निजी अस्पताल में लेकर गए। जहां पर डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान निशा की रविवार देर रात को मौत हो गई।सबसे बड़ी बहन थी निशाजानकारी देते हुए मृतक युवती के पिता सोमनाथ ने बताया कि उसके पास 4 बच्चे है। वह गरीब परिवार से संबंध रखता है। खेतों में काम करके वह अपने परिवार का गुजर-बसर कर रहे थे। निशा उसकी सबसे बड़ी बेटी थी। निशा की अभी शादी भी नहीं हुई थी। निशा के लिए शादी के लिए वह अच्छे लड़के की तलाश कर रहे थे। लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। निशा के जाने के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.