टूटे पड़े झूले, पानी न मिलने के कारण सूख रही घास, शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं
गौतम बुद्ध नगर: ग्रेटर नोएडा के सेक्टरों में बने पार्कों का बुरा हाल है। पार्क में लगे हुए झूले टूट चुके हैं। इसको लेकर सेक्टरवासियों ने प्राधिकरण के अधिकारियों से गुहार लगाई है। जल्द पार्कों की स्थिति को दुरुस्त करने की मांग की है। सेक्टर बीटा 1 में भी पार्कों में झूले कई सालों से टूटे पड़े हैं, लेकिन प्राधिकरण के अधिकारियों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया।सेक्टर बीटा 1 के रहने वाले हरेंद्र भाटी ने बताया कि पिछल 2 से 3 वर्षों से पार्कों की स्थिति बदहाल है। कई वर्षों से झूले टूटे पड़े हैं, लेकिन प्राधिकरण की तरफ से इन पर कोई भी ध्यान नहीं दिया जाता। साथ ही उन्होंने कहा कि पानी न लगने की वजह से पार्कों की पूरी घास सूख चुकी है। इसकी कई बार शिकायत हुई, लेकिन शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।नोएडा में देखभाल न होने के कारण की हालत खराब हो चुकी है।सेक्टर बीटा 1 निवासी हरेंद्र भाटी ने एक वीडियो जारी करते हुए प्राधिकरण के अधिकारियों से इस गुहार लगाई। वीडियो बनाते हुए कहा कि सेक्टर बीटा 1 के पार्कों की हालत बदहाल है। पिछले 2 से 3 साल से टूटे पड़े हैं, लेकिन आज तक न तो उनको बदला गया है और ना ही उनको ठीक किया गया। पार्को में पानी न लगने की वजह से पार्कों की घास भी खत्म होने की कगार पर है।प्राधिकरण की ओर से पार्कों के रखरखाव को लेकर मोटा बजट पास किया जाता है, लेकिन उसके बावजूद भी अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही के चलते पार्कों की स्थिति बदहाल है। इससे पहले कई अन्य सेक्टर के लोग भी इस तरह की शिकायत कर चुके हैं। उन्होंने भी अपने पार्कों में बड़ी-बड़ी घास होने, पार्कों की साफ सफाई न होने और झूलों के टूटने की शिकायत की है, लेकिन उसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि मामला संज्ञान में है। जल्द ही पार्कों की स्थिति में सुधार कर दिया जाएगा। झूले को भी बदला जाएगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.