महिला की गोली मार हत्या करने वाला भांजा अरेस्ट
बठिंडा: मामी-भांजे दोनों लंबे समय से लिव इन में रह रहे थे बठिंडा के कोर्ट कांपलेक्स के बाहर 37 साल की महिला की दो गोलियां मारकर हत्या करने वाले हत्यारे को सीआईए-1 और 2 की टीम ने जॉइंट ऑपरेशन के दौरान वारदात के कुछ ही घंटों बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान सुखपाल सिंह उर्फ सुरिंदर सिंह उर्फ शिंदू वासी बल्लूआना के तौर पर हुई है।शिंदू रिश्ते में महिला का भांजा है। महिला के पति की मौत के बाद दोनों मामी-भांजे के बीच अवैध संबंध बन गए। जिसके बाद दोनों लंबे समय से लिव इन में रह रहे थे। पता चला है कि महिला अपने भांजे सुरिंदर पर दबाव बना रही थी वहीं सुरिंदर को शक हो गया था कि उसकी मामी के किसी और से भी संबंध हैं। इसी वजह से हत्या का कारण बनी।आरोपी ने पुलिस से पूछा- बच गई या मर गई, जे जिंदा हैं ता फेर मारणी पऊजब पुलिस टीम ने आरोपी सुरिंदर को अरेस्ट किया तो उसने पुलिस टीम से सवाल किया, वह बच गई या मर गई, जे जिंदा हैं ता फेर मारणी पऊ। आईजी एसपीएस परमार ने आरोपी सुरिंदर सिंह उर्फ शिंदू की गिरफ्तारी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वारदात में जो रिवाल्वर प्रयोग किया गया है वो किसी का लाइसेंसी है जो बरामद कर लिया है।रिवाल्वर किसका है इस बारे में जानकारी प्राप्त करने के बाद संबंधित पर कार्रवाई करने के अलावा उसके लाइसेंस को कैंसिल करवाने के लिए डीसी बठिंडा को पत्र लिखेंगे। आरोपी सुरिंदर सिंह अपराधी है जिस पर लूटपाट, किडनैपिंग, चोरी व झपटमारी समेत 13 के करीब मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। आराेपी को पकड़ने के लिए सीआईए-1, 2 की टीमों का गठन किया गया। जिसमें सीआईए -1 इंचार्ज तरजिंदर सिंह, सीआईए-2 कर्णदीप सिंह व एएसआई हरिंदर सिंह पुलिस पार्टी के साथ शामिल थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.