सोनीपत में जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत, 1 की हालत गंभीर
हरियाणा के सोनीपत जिले में गोहाना के गांव शामड़ी में शराब पीने से छह लोगों की हालत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चार लोगों की मौत हो गई।एक अन्य व्यक्ति शराब पीने से गंभीर हालत में है। जिसका खानपुर मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है। घटना का पता लगने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में कच्ची शराब पीने से मौत होने की बात सामने आ रही हैं। ग्रामीण शराब कहां से लेकर आए, इसकी जांच की जा रही है
पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक अनिल (40) पानीपत के गांव बुड़शाम का रहने वाला था। वह पानीपत के गांव डाहर स्थित शुगर मिल में ठेकेदार के अधीन पर बतौर सफाईकर्मी कार्यरत था। उसके साथ उसका बड़ा भाई नरेंद्र भी यहां स्वीपर लगा हुआ है। अनिल की ससुराल सोनीपत के गांव शामड़ी में है। जहां किसी की मृत्यु होने पर वह भाई व अन्य साथियों संग वहां गया था। वहां अनिल का साला अजय उर्फ नन्हा (37), सुनील (38) के अलावा सुरेंद्र (41) व बंटी आदि भी थे। सभी शुगर मिल में ठेकेदार के अधीन सफाईकर्मी थे। इनमें केमिकल युक्त शराब पीने से अनिल, सुरेंद्र, अजय और सुनील की मौत हो गई है।
डाहर शुगर मिल से तार जुड़ने पर मामले की गंभीरता को देखते हुए पानीपत SP शशांक कुमार सावन टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहां पहुंचने के बाद पूरे मामले का ब्यौरा जुटाया। चर्चा है कि इन सफाईकर्मियों ने शुगर मिल से केमिकल लिया था। इसके बाद उन्होंने शामड़ी में इस केमिकल से शराब बनाई। इस शराब के पीने से सभी की हालत बिगड़ी। बताया जा रहा है कि इन्होंने सोनीपत के गांव शामड़ी में ही एक साथ शराब पी थी। शराब पीने के बाद सभी घर जाकर सो गए थे। एसपी ने यहां से कर्मचारियों की हाजिरी समेत केमिकल की मात्रा की जानकारी भी जुटाई है।
मृतक अनिल के परिजनों ने बताया कि रविवार रात को वह शराब पीकर घर आया था। सोमवार सुबह वह मृत मिला था। हार्ट अटैक समझकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया था। मगर, मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब मंगलवार सुबह उसके अन्य साथी इसी तरह संदिग्ध अवस्था में मृत मिले। अनिल दो बेटों का पिता था।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.