25 एकड़ भूमि हुई चिन्हित, जिले का पहला होगा स्टेडियम; आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस
हापुड़: डीएम मेधा रुपम ।हापुड़ के खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है। शासन से बाबूगढ़ में 25 एकड़ भूमि में आधुनिक स्टेडियम बनाने की मंजूरी मिल चुकी है। अब जिला प्रशासन अंतर्राज्य स्टेडियम का निर्माण कराने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजेगा। इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गई है। स्टेडियम को सभी सुविधा से लैस कराने के लिए करीब 20 करोड़ का बजट खर्च होगा।बता दें कि हापुड़ को जिला बनने करीब 12 साल हो चुके हैं, लेकिन खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों की मांग के बाद भी अंतर्राज्य स्तर का स्टेडियम नहीं मिल रहा था। ऐसे में खिलाड़ियों को प्रेक्टिस करने के लिए दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ आदि जनपदों में जाने के लिए विवश होना पड़ता था। हालांकि जिला पंचायत द्वारा असौड़ा गांव में 3.54 हेक्टेयर भूमि में स्टेडियम बनाने का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसपर पंडित दीन दयाल उपाध्याय पुरूस्कार से मिली दो करोड़ की धनराशि को खर्च किया जा रहा है। लेकिन सभी सुविधाओं को देखते हुए डीएम ने अंतर्राज्य स्तर का स्टेडियम बनाने के लिए 20 से 25 एकड़ भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए थे।बाबूगढ़ में 25 एकड़ भूमि चिन्हितहाल ही में डीएम मेधा रूपम ने बाबूगढ़ में 25 एकड़ भूमि चिन्हित की थी। जिसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया था। अब मंगलवार को शासन ने भूमि के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसकी सूचना स्वयं जिलाधिकारी मेधा रूपम ने अपने ट्विटर अकाउंट से जिलेवासियों को दी हैं। जिससे खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। खेल प्रेमियों व खिलाड़ियों ने इसके लिए जिला प्रशासन व शासन का अभिनंदन करना भी शुरू कर दिया हैं। उधर, शासन से मंजूरी मिलते ही जिला प्रशासन ने स्टेडियम निर्माण के लिए बजट मुहैया कराने का प्रस्ताव तैयार करना शुरू कर दिया है।इन सुविधाओं से लैस होगा स्टेडियमबाबूगढ़ में 25 एकड़ भूमि अंतर्राज्य स्टेडियम बनाया जाएगा। इसमें स्वीमिंग पुल, बैडमिंटन कोर्ट, टेबल टेनिस हॉल, क्रिकेट ग्राउंड, फुटबॉल ग्राउंड, रनिंग ट्रैक, बास्केटबॉल, हॉकी, हैंडबॉल, ऑपन और इंडौर जिम, योगा ऑडिटॉरियम, हॉस्टल रूम, चैंजिग रूम बनाए जाएंगे। इसके अलावा ग्राउंड में आधुनिक लाइटिंग की जाएगी। ताकि डे-नाइट मैच और प्रैक्टिस से भी खिलाड़ी वंचित न हो सकें। वहीं, पार्किग और एक मिटिंग हॉल की भी सौगात दी जाएगी।जिले के खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने का किया जाएगा कामडीएम मेधा रुपम ने बताया कि बाबूगढ़ में 25 एकड़ भूमि में स्टेडियम बनाने के प्रस्ताव को शासन से मंजूरी मिल गई है। आधुनिक और हाईटेक स्टेडियम बनाने के लिए शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा। बजट पास होते ही इस भूमि पर स्टेडियम निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिले के खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने का काम किया जाएगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.