दिल्ली सरकार ने दी जनकारी, 10 दिन में कम हुए 10 हजार कोरोना केस, covid हेल्पलाइन पर भी कॉल में आई कमी

दिल्ली के अस्पतालों में बिस्तरों की उपलब्धता, टीकाकरण कार्यक्रम, ई-पास और अन्य ब्योरों के बारे में covid हेल्पलाइन पर 12 जनवरी को कुल 2,041 कॉल आई थी, जो क्रमिक रूप से घट कर 25 जनवरी को 983 रह गई। covid-19 के प्रसार को रोकने के विषय पर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की गुरुवार को हुई बैठक में ये आंकड़े साझा किए गए। दिल्ली सरकार द्वारा संचालित ‘1031′ covid हेल्पलाइन के आंकड़े के अनुसार 180 चैनल सक्रिय हैं, जो रोजाना 8,000 से 10,000 कॉल के प्रबंधन के लिए पर्याप्त हैं।

अधिकारियों ने बताया कि कॉल की संख्या बढ़ने की स्थिति में कॉल सेंटर दो दिनों में लाइन की संख्या बढा सकता है। आंकड़ों के अनुसार 12 जनवरी को हेल्पालइन पर 2,041 कॉल आई थी, जिनमें 515 का संबंध पैनल में शामिल डॉक्टरों से परामर्श प्राप्त करने से और 450 का संबंध कर्फ्यू के दौरान आवाजाही के लिए ई-पास से था। कॉल की संख्या क्रमिक रूप से घटकर 13 जनवरी को 1981, 14 जनवरी को 1784 तथा आखिरकार 25 जनवरी को 983 रह गई। इस बीच, 23 जनवरी को 875 तथा 24 जनवरी को 1060 कॉल आई थी। दिल्ली में 13 जनवरी को covid-19 के 28,867 नए मामले सामने आने के बाद महामारी के प्रतिदिन के मामले घटने लगे थे। वहीं, 14 जनवरी को शहर में कोविड की वर्तमान लहर की सर्वाधिक 30.6 फीसद संक्रमण दर थी। प्रतिदिन के मामलों को 10,000 के नीचे आने में महज 10 दिन लगे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

ब्रेकिंग
माही भाई आपके लिए रवींद्र जडेजा ने एमएस धोनी के लिए कही दिल छू लेने वाली बात नगर निगम की नर्सरी में गाड़ियों से निकाला जा रहा डीजल वीडियो वायरल दो ट्रक के आपस में टकराने के बाद सिलेंडर फटने से एक वाहन में लगी आग 'आलू से सोना पैदा करने वाला व्यक्ति लेक्चर दे रहा', राहुल गांधी पर भड़के केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जो... वैष्णो देवी जा रही बस खाई में गिरने से 10 तीर्थयात्रियों की मौत...PM मोदी ने जताया दुख, मुआवजे की घो... बहाना बनाया पिज्जा समय से नहीं पहुंचाने पर मिली यह सजा 28 दिन तक इन राशि वालों को खूब मिलेगा पैसा शुक्र-मंगल की युति से मिलेगा लाभ इंदौर के अक्षत खंपरिया ने हासिल किया पहला ग्रैंडमास्टर नार्म बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं दिल्ली पुलिस का दावा शादी की तारिख क्या है? कुछ तो बताओ, छुपाओ मत। पैपराजी के सवाल पर यूं शरमा गईं परिणीति चोपड़ा