मांगें लागू नहीं होने पर मरणव्रत पर बैठे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल; AAP नेता गुजरात में
चंडीगढ़: मरणव्रत पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का फाइल फोटो।फरीदकोट में नेशनल हाईवे पर टहिना T-प्वाइंट पर सात दिन से जारी धरने में किसान यूनियन के प्रांतीय नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आज मरणव्रत का पांचवां दिन है। उन्हें मनाने के लिए अमृतसर के पुलिस कमिश्नर, फरीदकोट के SSP राजपाल सिंह संधू और DC डा. रूही दुग्ग पहुंचे। लेकिन AAP के कृषि मंत्री या किसी अन्य नेता ने उनकी सुध नहीं ली। क्योंकि CM पंजाब भगवंत मान समेत AAP के कई नेता बीते कई दिन से गुजरात चुनाव के लिए रैली और प्रचार में जुटे हैं।आज भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिलने पहुंचेंगे। इसके बाद किसान संगठन आगामी दिनों की मजबूत रणनीति पर विचार कर सकते हैं।CM मान ने धरनों को बताया फंड जुटाने का ठिकानाकिसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल सरकार से किसानों की मांगों को अनदेखा करने और मानी गई मांगे लागू नहीं किए जाने से रोष व्याप्त हैं। इसी कारण किसान संगठन दोबारा संघर्ष करने को विवश हैं। लेकिन चंद दिन पहले CM पंजाब भगवंत मान ने कुछ किसान संगठनों पर खर्चा दिखाकर फंड जुटाने के लिए छोटी-छोटी बात पर धरना लगाने की बात कही थी। इससे संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 22 नवंबर को फरीदकोट, अमृतसर और मुकेरियां में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया गया।भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धूपुर के गांव धरेड़ी जट्टां स्थित टोल प्लाजा पर धरना लगाने से राजपुरा-चंडीगढ़ हाईवे को पूरी तरह बंद करना पड़ा था, इससे देर शाम तक वाहन चालक जाम में फंसे रहे।यह हैं किसानों की प्रमुख मांगभारत माला प्रोजेक्ट के अधीन आते हाईवे में आने वाली जमीन के गलत मुआवजे पर संबंधित अधिकारियों को सस्पेंड किया जाए। पिंक ब्लाइट व बाढ़ से क्षतिग्रस्त धान, चाइना वायरस व गुलाबी सुंडी से प्रभावित नरमे का उचित मुआवजा दिया जाए। दिल्ली संघर्ष में शहीद किसानों के परिवारों को उचित मुआवजा राशि दी जाए। पराली जलाने वाले किसानों पर दर्ज केस और रेड एंट्री कैंसिल की जाएं। गुरु काशी यूनिवर्सिटी के हजारों स्टूडेंट के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले चांसलर के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.