वार्ड नंबर 15 की जनता गंदगी से परेशान, नपा के चेयरमैन व जिम्मेदार अधिकारी लापरवाह
मऊ: मऊ नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 पुरादुर्जनराय मोहल्ले में नगरपालिका के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के कारण लोग काफी परेशान हैं। मोहल्ले में समय से साफ सफाई न होने के कारण लोगों ने नाराजगी जाहिर की है। लोगों ने कहा कि समय से साफ सफाई नहीं होती है, जिसके कारण चारों तरफ गंदगी फैली रहती है मजबूरन यहां के लोगों को अपने हाथ से मोहल्ले में साफ-सफाई करनी पड़ती है और कुछ लोग नालिया तक साफ करने के लिए मजबूर हैं। नगर पालिका में शिकायत करने के बावजूद भी यहां कोई साफ सफाई नहीं होती है, हमारी शिकायतों को नजरअंदाज भी किया जाता है।नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी व चेयरमैन हमेशा यह दावा करते रहते हैं कि मोहल्ले में लगातार साफ सफाई की जा रही है। शासन के निर्देश के क्रम में लगातार सभी मोहल्लों में साफ सफाई होती रहती है। संक्रमण और मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए ब्लीचिंग पाउडर के साथ फागिंग भी समय पर कराई जाती है। लोगों की शिकायत मिलने पर सफाई कर्मचारियों की टीम भेजकर वहां तुरंत सफाई कराई जाती है। लोगों की शिकायत के आधार पर त्वरित आवश्यक कार्रवाई की जाती है।जगह-जगह नाली टूटी हुई है।नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारी केवल कर रहे खानापूर्तिमोहल्ले वासियों ने बताया कि नगर पालिका के अधिकारी व चेयरमैन कभी लोगों की समस्याओं पर काम नहीं करते हैं। नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारी केवल खानापूर्ति करते रहते हैं। एक तरफ जहां नगर पालिका के चेयरमैन तय्यब पालकी यह दावा करते हैं कि सभी मोहल्लों में समय-समय पर सही ढंग से साफ सफाई की जाती है, वहीं दूसरी तरफ मोहल्लों की स्थिति इतनी खराब है कि कोई देखकर भी बता सकता है कि यहां साल में कितनी बार साफ-सफाई होती है।अपनी समस्या बताती महिलाएं।लोगों में नाराजगीनगर पालिका की लापरवाही के कारण लोगों में साफ नाराजगी देखने को मिलती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि चेयरमैन सही ढंग से काम नहीं करते हैं, जिसके कारण नगर पालिका के कर्मचारी और अधिकारी लापरवाह बने रहते हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.