श्री अकाल तख्त से होगी रवाना, 13 पड़ावों पर अमृत संचार के बाद पहुंचेगी श्री आनंदपुर साहिब
अमृतसर। वारिस पंजाब दे के जत्थेदार अमृतपाल आज से खालसा-वहीर शुरू करने जा रहे हैं। यह वहीर श्री अकाल तख्त साहिब से आज अरदास के बाद रवाना की जाएगी। अमृतपाल का कहना है कि यह वहीर पंजाब के युवाओं, नशे में डूब रही जवानी और आम जनता को गुरु की लड़ के साथ जोड़ने की कोशिश है। यह वहीर दिसंबर से पहले-पहले श्री आनंदपुर साहिब पहुंचेगी।श्री अकाल तख्त साहिब से कुछ समय बाद अरदास के बाद इसे रवाना किया जाना है। अमृतपाल सिंह खुद हरि मंदिर साहिब पहुंच रहे हैं, जिसके चलते एक भारी इकट्ठ के श्री अकाल तख्त साहिब के नीचे इकट्ठे होने की संभावना है। अमृतपाल घोषणा कर चुके हैं कि आज शाम तक यह वहीर जंडियाला गुरु पहुंच जाएगी, जहां लोगों को अमृत छकाने के बाद यह अगले पड़ाव के लिए रवाना होगी।अकाल तख्त के नीचे जमा हुई संगत।13 पड़ावों पर रुकेगी खालसा वहीरअमृतपाल की तरफ से आयोजित की गई खालसा वहीर का यह पहला फेज है। पहले फेज में इसे अमृत वहीर श्री अकाल तख्त साहिब से शुरू होकर दिसंबर से पहले-पहले इसे श्री आनंदपुर साहिब तक पहुंचाना है। अमृतपाल की कोशिश है कि दिसंबर से पहले इस वहीर को अपने पहले लक्ष्य तक पहुंचाया जाए।इस दौरान यह वहीर जंडियाला गुरु, बाबा बकाला साहिब, खडूर साहिब, गोइंदवाल साहिब, सुल्तानपुर लोधी, कपूरथला, करतारपुर, जालंधर, फगवाड़ा, बहिराम, नवा शहर, बलाचौर, रोपड़ में रुकने के बाद श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचेगी।अगला फेज श्री दमदमा साहिब के लिए होगी रवानाअमृतपाल का कहना है श्री आनंदपुर साहिब पहुंचने के बाद समाप्ति की अरदास की जाएगी। खालसा वहीर यहां नहीं रुकेगी। अगली खालसा वहीर तख्त श्री दमदमा साहिब के लिए रवाना हो जाएगी। इसके पड़ावों की जानकारी जल्द दे दी जाएगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.