पीएम रिपोर्ट में हुआ खुलासा, ‘बिरसा मुंडा’ का निभाया था किरदार
भोपाल: प्रकाश तरण पुष्कर में स्वीमिंग पूल में हुई रंगकर्मी की मौत के मामले में पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिल गई है। रिपोर्ट में रंगकर्मी की मौत पानी में डूबने से होने की पुष्टि हुई है। टीटी नगर थाना प्रभारी चैन सिंह रघुवंशी ने बताया कि पीएम रिपोर्ट मिल गई है। अब स्वीमिंग पूल प्रबंधन की लापरवाही को लेकर पुलिस जांच करेगी। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद अब मौत की वजह को लेकर कोई संदेह नहीं है। स्पष्ट हो चुका कि रंगकर्मी की मौत पानी में डूबने से हुई है।बता दें, 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस में नाटक ‘बिरसा मुंडा’ का किरदार निभाने वाले रंगकर्मी की मौत हो गई थी। 16 फीट गहरे स्विमिंग पूल में तैराकी के दौरान ये हादसा हुआ था। भोपाल के जयभीम नगर के रहने वाले रमेश अहिरे (42) फ्रीलांस आर्टिस्ट थे। गत गुरुवार 17 नवंबर की सुबह 10.30 बजे वे प्रकाश तरण पुष्कर के स्विमिंग पूल में तैराकी कर रहे थे। वह डूबने लगे, तो आवाज सुनकर गार्ड ने उन्हें बाहर निकाला था। उन्हें CPR (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) दिया गया था इसके बाद उन्हें जेपी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया था।घटना के दिन पत्नी-बेटे मुंबई में रहेघटना के वक्त रमेश की पत्नी सुनीता बेटे को लेकर मुंबई गई हुई थीं। गुरुवार शाम को उन्हें साथी रंगकर्मियों से पता चला कि रमेश का एक्सीडेंट हो गया है। उनके सिर में चोट लगी है। उन्हें मौत की जानकारी नहीं दी गई। रात करीब 10 बजे सुनीता बेटे के साथ घर पहुंची। तब घर में काफी भीड़ लगी हुई थी।यह देख वह समझ गईं थीं कि कोई अनहोनी हुई है। थोड़ी देर बाद उन्हें पति की मौत की जानकारी लगी। वह सहकर्मियों से यह कहकर फफकती रहीं कि तुम लोगों ने रमेश की मौत की जानकारी क्यों छुपाई। उनके बिना वह जिंदा नहीं रह सकतीं। शुक्रवार को भी पति के शव को पकड़कर बिलखती रहीं। रमेश की पत्नी सुनीता भी रंगकर्मी हैं। दोनों ने लव मैरिज की थी। सुनीता आंगनबाड़ी कर्मचारी भी हैं।अधिकतर कैमरे बंद मिलेपूल के मैनेजर आरएस किरार ने बताया था कि जिस जगह अहीरे डूबे उसके नजदीक के सीसीटीवी कैमरे बंद मिले हैं। हालांकि दूर के कैमरे में अहीरे कैद हुए हैं। वह पूल में नहाते नजर आ रहे हैं। अचानक वह पानी में डूब जाते हैं। करीब 20 सेकंड तक वह पानी के अंदर दिख रहे हैं। उनके शरीर में कोई हलचल होते नहीं दिख रही। इसी बीच लाइफ गार्ड उन्हें बाहर निकालता हुआ दिख रहा है।पत्नी-बेटे के साथ नाटक में किया आखिरी अभिनवरंगमंच से जुड़ी आर्टिस्ट विभा श्रीवास्तव ने बताया कि रमेश ने हालही में रणभूमि की नायिका नाटक के मंचन में पत्नी सुनीता, बेटे सक्षम के साथ अभिनव किया था। परिवार के साथ उनका आखिरी नाटक था। विभा ने बताया कि 15 नंवबर को मध्यप्रदेश सरकार की ओर से बिरसा मुंडा जयंती पर शहीद भवन में नाटक का मंचन किया था।इसमें रंगकर्मी रमेश अहिरे ने बिरसा मुंडा का किरदार निभाया था। वह रंग मोहल्ला सोसायटी फॉर परफॉर्मिंग आर्ट से जुड़े थे। विभा ने बताया कि रमेश हर तरह का किरदार बेहतर तरीके से निभाते थे। वह कई किरदार कर चुके हैं। 22 नवंबर को उन्हें जयपुर भी जाना था। इसके लिए वह रोजाना 2-3 घंटे रिहर्सल करते थे। वह हमेशा सबकी मदद करते थे।बचपन से रंगमंच से जुड़े, हमेशा लीड रोल निभायारंगकर्मी प्रदीप अहिरवार बताते हैं कि रमेश 6-7 साल की उम्र से रंगमंच से जुड़े हैं। करीब 350 से अधिक कार्यक्रमों में अलग-अलग किरदार निभा चुके हैं। प्रदीप बताते हैं कि उनके द्वारा किए गए लीड रोल औरंगजेब, बिरसा मुंडा के किरदार को लोगों ने काफी सराहा। वह देशभर में जा-जाकर अपना अदाकारी दिखा चुके हैं।BDA ने PWD को सौंपा था पूलतुलसी नगर स्थित प्रकाश तरण पुष्कर को राजधानी परियोजना प्रशासन से पीडब्ल्यूडी को सौंपा था। इसके बाद पीडब्ल्यूडी ने भी प्रस्ताव बनाकर इसे खेल विभाग को सौंपने को कहा है। उसका मानना है कि स्विमिंग पूल का संचालन पीडब्ल्यूडी का काम नहीं है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.