32 टीमों ने लिया हिस्सा, दूसरे राज्यों से भी पहुंची 25 टीम, मां महामाया क्रिकेट क्लब का फाइनल आज
अंबिकापुर: खिलाड़ियों से मुलाकात करते विधायक टीएस सिंहदेव।शहर के कला केंद्र मैदान में मां महामाया क्रिकेट क्लब ने प्रतियोगिता का आयोजन किया है। इसका फाइनल मुकाबला 24 नवंबर को खेला जाएगा। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने शहर सहित आसपास के सैकड़ों लोग रोजाना कलाकेंद्र पहुंच रहे हैं। वहीं बुधवार को स्थानीय विधायक और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री भी कलाकेंद्र मैदान पहुंचकर खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका परिचय लिए।साथ ही उनका उत्साहवर्धन करते हुए खेल को खेल भावना से खेलने की समझाइश दी। इसके साथ ही उन्होंने खेल के प्रति लोगों को जागरूक करने खुद भी बल्लेबाजी की। वहीं क्रिकेट प्रतियोगिता में 32 टीमों ने हिस्सा लिया। आज होने वाले फाइनल मुकाबले में विजेता टीम को 3.51 लाख का नकद इनाम और शील्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही उप विजेता को 1.51 की राशि से नवाजा जाएगा।प्रतियोगिता की सबसे खास बात है कि यहां नेशनल और रणजी खेल चुके खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता के आयोजक ने बताया कि कुल 32 टीमों में से 25 टीम दूसरे राज्यों से आई थी। इसके साथ ही आज विद्यालयीय खिलाड़ियों का भी फाइनल मुकाबला ओरिएंटल पब्लिक स्कूल और नेहरु विद्या मंदिर के बीच 12 बजे होगा। समापन पर संगीत कार्यक्रम: कई दिनों से चल रहे प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को किया जाएगा। इस दौरान विजेताओं को पुरस्कार बांटने के बाद संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।आज होगा टूर्नामेंट का महामुकाबला28 टीमों को पछाड़ते हुए विभिन्न राज्यों से पहुंची चार टीमों ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इनका आज 10 बजे से ही दो सेमीफाइनल होना है। दोनों सेमीफाइनल टीमों के विजेताओं के बीच फाइनल का मुकाबला खेला जाएगा। आयोजकों ने बताया कि मुकाबला में कांटे की टक्कर का रोमांच देखने को मिल सकता है। वहीं महामुकाबले का आनंद लेने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के पहुंचने की उम्मीद है। वहीं जिला पंचायत के उपाध्यक्ष आदित्येश्वर सिंहदेव की तरफ से मैन ऑफ द सीरीज को बाइक देने की घोषणा की गई है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.