स्वास्थ्य केंद्र बारगांव के समारोह ने कलेक्टर ने मितानिनों का किया सम्मान, ग्रामीण बोले-समय पर अस्पताल नहीं पहुंचती है आरएमओ
जांजगीर-पामगढ़: मितानिन दिवस पर बुधवार को कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने स्वास्थ्य केंद्र बारगांव में मितानिनों का शाॅल और श्रीफल से सम्मान किया। कलेक्टर ने कहा कि मितानिन के हाथों में एक बड़ी जिम्मेदारी है। गर्भवती महिलाओं को एक नया जीवन देने के साथ उनके बेहतर स्वास्थ्य और बच्चों का कुपोषण दूर करने के अलावा बीमारियों से बचाने में मितानिनों की एक बड़ी भागीदारी है। आपकी कामों से ही आपकी पहचान है, इसलिए इस जिम्मेदारी को पूरी गंभीरता के साथ आगे भी करते रहिए।इस अवसर पर एसडीएम पामगढ़ आरके तम्बोली, जनपद सीईओ नीरनिधि नंदेहा, बीएमओ डॉ सौरभ यादव, सरपंच लक्ष्मी कश्यप, सचिव दुलीचंद साहू सहित ग्रामीण उपस्थित थे।कलेक्टर बोले- समय पर अस्पताल पहुंचें कर्मचारीस्वास्थ्य केंद्र बारगांव के ग्रामीणों द्वारा आरएमओ सुनीता साहू के समय पर नहीं पहुंचने की शिकायत की। ग्रामीणों की शिकायत पर कलेक्टर सिन्हा ने सख्त हिदायत देते हुए समय पर अस्पताल पहुंचे और ग्रामीणों का उपचार करें।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.