ब्रेकिंग
अडानी से लेकर मणिपुर तक… कांग्रेस ने बताया किन मुद्दों को संसद सत्र में उठाएगी जंगल से मिला लड़के का शव…रेत दिया गया था गला, पुलिस ने दो दोस्तों से की पूछताछ, एक ने लगा ली फांसी महाराष्ट्र में प्रचंड जीत के बाद सरकार बनाने की तैयारी तेज, BJP-शिवसेना-NCP की अलग-अलग बैठकें पत्थर तो चलेंगे… संभल बवाल पर बोले रामगोपाल यादव, अखिलेश ने कहा- सरकार ने जानबूझकर कराया पाकिस्तान से जंग में तीन बंकरों को कर दिया था नेस्तनाबूद , कहानी गाजीपुर के राम उग्रह पांडेय की झारखंड: जिस पार्टी का जीता सिर्फ एक विधायक, उसने भी बोला दे दूंगा इस्तीफा गाजियाबाद: डासना मंदिर के बाहर फोर्स तैनात, यति नरसिंहानंद को दिल्ली जाने से रोका, ये है वजह गूगल मैप ने दिया ‘धोखा’… दिखाया गलत रास्ता, पुल से नदी में गिरी कार, 3 की मौत 30 लाख की नौकरी छोड़ी, UPSC क्रैक कर बने IPS, जानें कौन हैं संभल के SP कृष्ण कुमार बिश्नोई? संभल: मस्जिद के सर्वे को लेकर 1 घंटे तक तांडव… फूंक दीं 7 गाड़ियां, 3 की मौत; बवाल की कहानी

JDA की दुकानों पर जबरदस्ती दुकानदारों ने कर रखा था कब्जा, माल समेत सील

जालंधर: दुकानों पर सील लगाकर उन्हें सील करते कर्मचारीजालंधर विकास प्राधिकरण (JDA) ने शहर में बड़ी कार्रवाई की है। JDA ने यह कार्रवाई भगवान वाल्मीकि चौक के पास बनाई गई मार्किट में की है। यहां पर जालंधर विकास प्राधिकरण ने 32 दुकानों को सील कर दिया है। इन दुकानों में जो दुकानदारों का सामान पड़ा था उसे भी JDA के अधिकारियों ने दुकानों में ही लॉक करके ऊपर से सील लगा दी है।अवैध रूप से कब्जे कर दुकानों पर लगाए गए तालों को तोड़ते कर्मचारीजबरदस्ती कर रखा था दुकानों पर कब्जासीलबंदी की कार्रवाई करने आए JDA के अधिकारियों ने बताया कि प्राधिकरण ने भगवान वाल्मीकि चौक के पास पास मार्किट का निर्माण कर 64 दुकानें (32 नीचे और 32 ऊपर हैं) बनाई थीं। नीचे की 32 दुकानें तो बिक गई थीं लेकिन ऊपर की 32 दुकानें अभी कर सेल नहीं हुई थी। इन खाली दुकानों पर दुकानदारों ने कब्जा कर लिया था। इनमें अपना सामान रख लिया था। अधिकारियों ने बताया ऊपरी मंजिल 32 की 32 दुकानों पर ही अवैध रूप से कब्जा किया हुआ था। जिन्हें सामान के साथ ही सील कर दिया गया है।दुकानें सील करवाने पहुंचे अधिकारीपुलिस फोर्स के साथ आए थे अधिकारी, नहीं निकालने दिया सामानअधिकारियों मे जब मार्किट मे दबिश दी तो इसरी भनक दुकानदारों को भी नहीं लगी। अधिकारी अकेले नहीं बल्कि पुलिस फोर्स के साथ आए थे। यदि दुकानदारों को JDA की कार्रवाई का पहले पता चल जाता तो वह दुकानों से सामान निकाल लेते। लेकिन अचानक दबिश से उन्हें सामान निकालने का मौका ही नहीं मिला। जब अधिकारी फोर्स के साथ वहीं पर सीलबंदी की कार्रवाई करने पहुंचे तो कई दुकानदारों ने अधिकारियों के समक्ष सामान निकालने की गुजारिश भी की लेकिन अवैध कब्जा करने वाले दुकानदारों की अधिकारियों की एक न सुनी और अपना सीलबंदी का काम जारी रखा।दुकान में बनाया गया स्टोरकुछ दुकानदारों में दुकानों में बना रखा था गोदामJDA की टीम ने जब मार्किट में दबिश दी तो बहुत सारी दुकानों पर बड़े-बड़े ताले लटके हुए थे। अधिकारियों ने कर्मचारियों की मदद से पहले ताले तोड़े उसके बाद अंदर दुकानें देखीं उनकी बाकायदा फोटोग्राफी की उसके बाद सरकारी ताला जड़कर सील लगाई। जिन दुकानों के ताले तोड़े गए उनमें अंदर माल भरा हुआ था। दुकानदारों ने ऊपरी मंजिल पर अपने गोदाम बना रखे थे। लेकिन अधिकारियों ने दुकानदारों के ताले हटाकर उन पर अपने ताले लगाकर दुकानों को सील कर दिया।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.