कहा- यूपी सरकार किसानों की समस्याओं को कर रही नजरअंदाज, खाद और डीएपी के संकट
सीतापुर: सीतापुर में अन्नदाताओं के सामने खेती करने में आ रही समस्याओं और विभिन्न मांगों को लेकर आज कांग्रेस पदाधिकारियों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। कांग्रेसियों ने ज्ञापन के माध्यम से किसानों को रबी की फसल के लिए आ रही खाद की संकट को लेकर राज्यपाल का ध्यान आर्कषण किया। कांग्रेसियों का कहना है कि बीजेपी सरकार किसानों की समस्याओं को लेकर ध्यान नही दे रही है और किसान रोजाना खाद की संकट से जूझ रहा है।कांग्रेस जिलाध्यक्ष उत्कर्ष अवस्थी के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने आज डीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम ने कांग्रेसियों ने राज्यपाल से मांग की है कि किसानों को रबी की फसल के लिए खाद और डीएपी के लिए घण्टों लाइन में लगना पड़ रहा है और साथ ही उन्हें समय पर खाद और डीएपी मिलने में काफी दिक्कत हो रही है। राज्यपाल से मांग की है कि प्रदेश सरकार अपने किसानों की मांगों की तरफ ध्यान नही दे रही है और किसान फसल बोने के लिए बिचौलियों के सामने महंगे दामों पर खाद को खरीद रहा है।सीतापुर में कांग्रेसियों ने दिया ज्ञापन।राज्यपाल सरकार को दें आदेशकांग्रेस जिलाध्यक्ष उत्कर्ष अवस्थी ने बताया कि केंद्रीय उर्वरक मंत्रालय खाद और डीएपी का स्टॉक अधिक होने का दावा कर रहा है तो यूपी में किसानों के सामने खाद का संकट क्यों मंडरा रहा है। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार इस ओर अपना ध्यान आकर्षित नहीं कर रही है और किसानों की इस समस्या से बिचौलियों की पौ बारह है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल महोदय को इस ओर ध्यान आकर्षित करते हुए यूपी सरकार को निर्देशित करें।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.