विधानसभा लेखा समिति का मेंबर बनाया गया; नोटिफिकेशन जारी हुआ
चंडीगढ़: आदमपुर विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित विधायक भव्य बिश्नोई को हरियाणा सरकार ने नई जिम्मेदारी दी है। भव्य को विधानसभा में लेखा समिति का मेंबर बनाया गया है। भव्य वर्ष 2022-23 की शेष अवधि के लिए समिति के मेंबर रहेंगे। हरियाणा विधान सभा सचिवालय द्वारा इस आशय की एक अधिसूचना जारी की गई है।इसी हफ्ते ली है शपथहरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित विधायक भव्य बिश्नोई ने इस सप्ताह शपथ ली है। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने उन्हें अपने कार्यालय में विधानसभा सदस्य की शपथ ग्रहण दिलाई। जिसके बाद विधानसभा में BJP विधायकों की संख्या 41 हो गई है। शपथ ग्रहण के दौरान भव्य के पिता कुलदीप बिश्नोई और अन्य पारिवारिक सदस्य मौजूद भी मौजूद थे।भव्य बिश्नोई क्रिकेट के शौकीन हैं, उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कई प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर मेडल हासिल किए हैं।परिवार से छठे विधायक हैं भव्यभव्य बिश्नोई भजन लाल परिवार से हरियाणा विधानसभा पहुंचने वाले छठे सदस्य हैं। इससे पूर्व उनके दादा भजन लाल, दादी जसमा देवी, उनके ताऊ चंद्र मोहन, पिता कुलदीप और माता रेणुका बिश्नोई भी विधायक रह चुकी हैं। पूर्व CM देवीलाल- चौटाला परिवार से आज तक कुल आठ बार विधायक निर्वाचित हुए हैं।भव्य बिश्नोई का प्रोफाइल:- 2019 में लड़ चुके हैं लोकसभा का चुनाव- हिसार से उन्होंने राजनीतिक कैरियर शुरू किया- लोक प्रशासन से ले चुके हैं
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.