प्रशासक के सलाहकार ने 9.68 करोड़ के फंड को दी मंजूरी
चंडीगढ़। सिटी ब्यूटीफुल के लोग अब अंदरूनी सेक्टरों से लेकर शहर की सीमा तक साइकिलिंग कर सकेंगे। क्योंकि यूटी प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल ने चंडीगढ़ इंजीनियरिंग विभाग को ट्रिब्यून चौक से जीरकपुर तक साइकिल ट्रैक के निर्माण को मंजूरी दी दी है। इस काम के लिए उन्होंने 9.68 करोड़ के फंड को भी मंजूरी दी है।दरअसल, एडवाइजर धर्मपाल ने बीते बुधवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ चंडीगढ़-जीरकपुर सीमा तक दौरा किया। उन्होंने इंजीनियरिंग विभाग द्वारा बनाए जा रहे वैकल्पिक रूट के कार्यों की समीक्षा कर इसे 2 महीने में पूरा करने के आदेश दिए। उसी दौरान ट्रिब्यून चौक से जीरकपुर सीमा तक साइकिल ट्रैक बनाने का फैसला कर 9.68 करोड़ रुपए के फंड की मंजूरी दी।प्रशासन ने बनाया शॉर्ट टर्म प्लानजीरकपुर के जाम से निपटने के लिए प्रशासन ने एक शॉर्ट टर्म प्लान बनाया है। इस योजना के अनुसार, एयरपोर्ट लाइट प्वाइंट से जीरकपुर की ओर जाने वाली स्लिप रोड को चंडीगढ़ सीमा की मुख्य सड़क में मिलाने के बजाय सीधा जीरकपुर मार्ग से जोड़ दिया जाएगा। क्योंकि स्लिप रोड से मुख्य रास्ते पर उतरते समय भी जाम लगता है, इसी समस्या के समाधान के लिए ही इस योजना पर बीते करीब एक महीने से काम किया जा रहा है। सड़क बनने के बाद एयरपोर्ट लाइट प्वाइंट से जो राहगीर स्लिप रोड पर होंगे, उन्हें चंडीगढ़-जीरकपुर बार्डर से पहले मुख्य सड़क पर उतरना नहीं पड़ेगा, वे सीधे स्लिप रोड से ही जीरकपुर जा सकेंगे।चंडीगढ़-जीरकपुर सीमा पर भारी जामजीरकपुर अंडरपास का काम कई कारणों से धीमी गति से चल रहा है। नेशनल हाइवे होने के कारण दोनों ओर की सड़कों पर वाहनों का भारी संख्या से जाम लगा रहता है। एडवाइजर धर्मपाल ने चंडीगढ़ सीमा के सौंदर्यीकरण का काम जल्द पूरा करने इस पूरे रूट को इस तरीके से मैनेज करने को कहा, ताकि लोगों को परेशानी न हो। एडवाइजर ने एयरपोर्ट लाइट प्वाइंट के ब्लैक स्पॉट का दौरा भी किया। इस दौरान उनके साथ वित्त सचिव विजय नामदेव राव, नगर निगम कमिश्नर आनंदिता मित्रा, चीफ आर्किटेक्ट कपिल सेतिया, प्रशासन के चीफ इंजीनियर सीबी ओझा, पंजाब PWD व अन्य कई अधिकारी उपस्थित रहे।चंडीगढ़ में ट्रैफिक जाम की फाइल फोटो।एयरपोर्ट से आगे जाम की टेंशनजीरकपुर से चंडीगढ़ जा रहे नेशनल हाइवे पर फरवरी 2022 में अंडरपास बनाने का काम शुरू किया गया था। इसी कारण चंडीगढ़ एयरपोर्ट लाइट प्वाइंट से थोड़ा आगे जाम की टेंशन रहती है। सुबह व शाम को ऑफिस और स्कूल के समय ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई नजर आती है। चंडीगढ़ के कामकाजी अधिकांश लोग रोजाना जीरकपुर, डेराबस्सी व अंबाला समेत अन्य जगहों से आवाजाही करते हैं। लेकिन उन्हें चंडीगढ़ की सीमा से पटियाला रोड तक जाने में ही काफी समय लग जाता है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.