मादक पदार्थ की राजस्थान देने जा रहा था डिलीवरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
मंदसौर; मंदसौर की सुवासरा पुलिस ने चौमेहला रोड से एक बाइक सवार को पकड़कर उसके कब्जे से डेढ़ किलो मादक पदार्थ अफीम जब्त की है। बरामद की गई अफीम की कीमत करीब 2 लाख रुपए है ।आरोपी अफीम को प्लास्टिक के थैले में भरकर बाइक से राजस्थान के डग में किसी अकरम को देने जा रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बाइक को जब्त कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।सुवासरा थाना प्रभारी शिवांशु मालवीय ने बताया गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि बिना नंबर की मेहरून रंग की यामाहा बाइक से एक युवक अफीम लेकर राजस्थान जाने वाला है।मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने टीम बनाकर गंगधार चौमहला रोड पर नाकाबंदी के लिए लगाया। सूचना के अनुरुप नकबन्दी के दौरान वैसी ही बाइक लेकर आया। उसे रोका तो उसके पास प्लास्टिक के थैले में करीब डेढ़ किलो अफीम बरामद हुई। आरोपी ने अपना नाम हसनेन पिता हबीब अजमेरी 19 निवासी माल्याखेडी थाना वायडी नगर बताया।आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वह माल्याखेड़ी से अफीम लाया था और डग में किसी अकरम नाम के व्यक्ति को देने जा रहा था। आरोपी को आज न्यायालय में प्रस्तुत कर उसे रिमांड पर लिया जाएगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.