बिहार में शिक्षकों को अब करनी होगी अपराधियों की जासूसी, सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी सौंप बताया तरीका

पटना: बिहार में नशामुक्ति अभियान को गति देने एवं समाज में जागरूकता फैलाने में सभी सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों की सेवा ली जाएगी। अब शिक्षक चोरी-छिपे शराब पीने वाले या उसकी आपूर्ति करने वाले लोगों को जासूसी कर पकड़वाएंगे। शिक्षक ऐसे लोगों की पहचान कर मद्य निषेध विभाग के मोबाइल नंबर-9473400378 और 9473400606 तथा टाल फ्री नंबर 18003456268/15545 पर सूचना देने का काम करेंगे। सूचना देने वाले शिक्षकों के नाम-पते को गोपनीय रखा जाएगा।

शुक्रवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने इस आदेश को तत्काल प्रभाव से अमल में लाने का आदेश सभी क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक (आरडीडीई), जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को दिया है। उन्होंने अपने आदेश में कहा है कि ऐसी सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं अभी भी कतिपय लोगों द्वारा चोरी-छूपे शराब का सेवन किया जा रहा है। इसका दुष्परिणाम शराब पीने वाले और उनके परिवार पर पड़ रहा है। इसे रोकना अतिआवश्यक है। इसीलिए इस संबंध में निर्देश दिया जाता है कि प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में शिक्षा समिति की बैठक आयोजित कर नशामुक्ति के बारे में आवश्यक जानकारी दी जाए। साथ ही, प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के सभी प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों, शिक्षिकाओं, शिक्षा सेवकों, तालीमी मरकज के शिक्षा सेवकों और विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों को निर्देश दिया जाए कि चोरी-छूपे शराब पीने वाले या उसकी आपूर्ति करने वाले लोगों की पहचान कर मद्य निषेध विभाग के मोबाइल नंबर या टाल फ्री नंबर पर सूचना दें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि विद्यालय अवधि के बाद चोरी-छूपे नशापान करने वाले विद्यालय परिसर का कतई उपयोग न करें।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

ब्रेकिंग
पितरों को प्रसन्न करना चाहते हैं तो आज ही करें ये उपाय कष्टों से मिलेगी मुक्ति होगी पैसों की आवक कनाडा में निर्वासन का सामना कर रहे छात्रों के मामले में प्रगति कुछ को मिली राहत रकम दोगुना करने का झांसा देकर कागज का बंडल पकड़ाया दो ठग गिरफ्तार रीवा संभाग की 1126546 बहनें लाड़ली बहना योजना से लाभान्वित सीएम के आगमन के आधे घंटे पूर्व मार्गों को किया जाएगा डायवर्ट अपराधियों के अतिक्रमण ध्वस्त कर प्रशासन ने की एक करोड़ 20 लाख रुपये की सरकारी जमीन मुक्त स्कूल चलें हम अभियान 16 से शुरू होंगेएम शिक्षामित्र एप से होगी बच्चों व शिक्षकों की उपस्थित दर्ज मंडला पुलिस व हाक फोर्स को सर्चिंग के दौरान मिला नक्सली डंप जुलाई में होगा शुक्र का महागोचर इन राशि वालों पर खूब बरसेगा धन होंगे मालामाल बिग बाॅस ओटीटी 2 में नजर आएंगे ये फेमस सेलिब्रिटीज इस दिन से शुरू होने जा रहा है शो