पांच माह पूर्व आरोपियों ने पैसे के लिए किया था अपहरण, गिरफ्तारी के डर से किया सरेंडर
आजमगढ़: आजमगढ़ जिले की पुलिस ने फिरौती के मामले में जेल में बंद आरोपियों की निशानदेही पर बरामद किए हथियार, पांच माह पूर्व घटना को अंजाम देने का आरोप।आजमगढ़ जिले में पांच माह पूर्व अपहरण के मामले में जेल में बंद आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद किया है। मामले की विवेचना में जुटी मेंहनगर थाने की पुलिस ने यह कार्रवाई की है। मेंहनगर के प्रभारी बसंतलाल ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही थी। और फरार आरोपियों के घर 82 की नोटिस भी चश्पा कर दी गई। कुर्की के डर से मामले में फरार चल रहे तीनों आरोपियों ने 14 नवंबर को कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। पुलिस ने आरोपियों को जेल से लाकर हथियार रिकवर कराकर वापस जेल भेज दिया।यह था मामलाआजमगढ़ जिले के रहने वाले राम प्रकाश निराला अपने ड्राइवर वशिष्ठ चौहान के साथ जुलाई माह में प्रयागराज जा रहे थे। प्रयागराज से पहले सहसो के पास पहुंचते ही आरोपी गाड़ी सहित इन दोनों लोगों को अपहरण कर लेकर अपने रिश्तेदार मीना सिंह के घर ले गए। वहां से प्रत्येक व्यक्ति को छोड़ने के लिए पांच लाख प्रति व्यक्ति पैसे की डिमांड की गई। अपहरकर्ताओं ने राम प्रकाश की पत्नी को फोन कर यह डिमांड की थी। पत्नी ने इस बात की शिकायत जिले के एसपी अनुराग आर्य से की। एसपी अनुराग आर्य ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रतापगढ़, आजमगढ़ और प्रयागराज की एसओजी टीम को कोआर्डिनेट करते हुए बताए गए स्थान पर छापेमारी करवा दी। इस छापेमारी की खबर मिलते ही आरोपी फरार हो गए और अपहत लोगों को मुक्त करा लिया गया था। मामले की जांच कर रहे मेंहनगर के प्रभारी बसंतलाल लगातार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रहे थे। हालांकि 14 नवंबर को आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। कानून प्रक्रिया का पालन करते हुए आरोपियों को आज जेल से लाकर उनकी निशानदेही पर हथियारों को बरामद किया गया। आरोपियों में मीना देवी, विकास पटेल, अविनाश पटेल, राज सिंह जेल में बंद हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.