फोन नहीं उठाने पर दो कनिष्ठ अभियंताओं को नोटिस; 15 दिन में खराब ट्रांसफार्मर बदलने के निर्देश
कटनी: कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे बिजली विभाग की बैठक में कलेक्टर अवि प्रसाद ने जिले में बिगड़े और खराब विद्युत ट्रांसफार्मरों को 15 दिनों के अंदर बदलने के निर्देश दिए हैं। बैठक में कलेक्टर ने विद्युत कर्मियों की मौजूदा कार्यप्रणाली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सुधार लाने की हिदायत दी।ट्रांसफार्मर की समस्या के समाधान के लिए टोल फ्री नंबर जारी करने के लिए कहा। बिजली कंपनी अधिकारियों द्वारा उपभोक्ताओं का फोन नहीं उठाने और कार्य में लापरवाही बरतने पर दो कनिष्ठ अभियंताओं को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने बिजली अधिकारियों की लचर कार्यप्रणाली, फोन नहीं उठाना और लापरवाही बरतने से संबंधित मामलों की जानकारी दी। जिस पर कलेक्टर ने उमरियापान और स्लीमनाबाद कनिष्ठ अभियंताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।जनप्रतिनिधियों ने बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती घरेलू एवं कृषि कार्य के लिए बिजली से संबंधित कई समस्याओं की जानकारी दी। बैठक में बताया गया कि बिजली की समस्या की वजह से खेतों में रबी फसलों को समय पर पानी नहीं दिया जा सका। इससे फसलों को नुकसान हो रहा है।सोलर पैनल के लिए करें प्रेरितबैठक में सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं को सब्सिडी देने की जानकारी दी गई। योजना के तहत 10 किलोवाट तक की खपत वाले उपभोक्ता इस योजना का लाभ ले सकते हैं। 1 किलोवाट से 3 किलोवाट तक सोलर प्लांट लगाने वाले उपभोक्ताओं को 40 प्रतिशत, 3 किलोवाट से 10 किलोवाट तक सोलर प्लांट लगाने वाले उपभोक्ताओं को 20 प्रतिशत तक की सब्सिडी की व्यवस्था की गई।ये रहे मौजूदबैठक में विधायक संदीप जायसवाल, विधायक विजयराघवेन्द्र सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, जनपद पंचायतों के अध्यक्ष व सदस्य, सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम, अधीक्षण यंत्री, कार्यपालन अभियंता सहित बिजली विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.