एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा के ट्वीट पर बोले तो यूजर्स ने सांसद पत्नी और कश्मीरी पंडित याद करवाए
चंडीगढ़: एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा के एक ट्वीट पर कमेंट करने वाले एक्टर अनुपम खेर को ट्वीटर पर एक यूजर ने उनकी पत्नी सांसद किरण खेर की याद दिलाई है। एक यूजर ने कहा कि शायद इसीलिए इसकी पत्नी किरण खेर, चंडीगढ़ से सांसद ने 2 सालों से चंडीगढ़ में विजिट नहीं किया। वह फ्री में सैलरी, TA, DA, फ्री सिक्योरिटी ले रही है और मुंबई में बैठी है। क्या यह मुफ्तखोरी शर्मनाक नहीं है? 80 करोड़ भूखे लोगों का देश इसकी(अनुपम खेर) की पत्नी को मुफ्त में सैलरी दे रहा है।बता दें कि किरण खेर पिछले लंबे समय से मुंबई में थी। वह एक रियलिटी शो की जज बनी रही। वहीं बीते कुछ समय से चंडीगढ़ में एक्टिव हैं।दरअसल अनुपम खेर द्वारा ऋचा चड्ढा के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा गया था कि, “देश की बुराई करके कुछ लोगों के बीच लोकप्रिय होने की कोशिश करना कायर और छोटे लोगों का काम है। और सेना के सम्मान को दांव पर लगाना…। इससे ज़्यादा शर्मनाक और क्या हो सकता है।”कश्मीरी पंडितों की याद दिलाईखेर के ऋचा चड्ढा पर ट्वीट का जवाब देने वालों की लाइन लग गई। कृष्ण कांत नामक ट्वीटर यूजर ने खेर को कहा कि, “अरे आप अभी तक हैं? कुछ ही दिन पहले शोपियां के कश्मीरी पंडित चीख-चीख कर मदद मांग रहे थे, मुझे लगा आप नहीं रहे।” आगे लिखा है- “खैर, शोपियां में अब एक भी पंडित परिवार नहीं बचा है. आप चाहें तो एक सिनेमा और बना लें. कमाई जबरदस्त होगी।”अनुपम खेर के ट्वीट पर यह रिप्लाई किया गया।इस ट्वीट से विवाद उठाबॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा द्वारा कमांडिंग-इन-चीफ नार्थन कमांड IA के PoK वाले बयान से जुड़े एक ट्वीट पर ‘Galwan says hi’ कह प्रतिक्रिया की गई थी। कमांडिंग-इन-चीफ ने बयान दिया था कि ”हम पाकिस्तान से PoK(पाकिस्तान आक्यूपाइड कश्मीर) लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हमें सरकार के आदेशों का इंतजार है। हम जल्द ही ऑपरेशन पूरा कर लेंगे। इससे पहले यदि पाकिस्तान सीजफायर की उल्लंघना करता है तो जवाब अलग होगा, जिसका उन्हें अंदाजा भी नहीं होगा।”ऋचा चड्ढा के इस ट्वीट को लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।बता दें कि वर्ष 2020 में भारत और चीन के बीच गलवान नामक जगह पर भिड़ंत हुई थी, जहां पर भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हुए थे। वहीं कई चीनी सैनिक भी मारे गए थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.