गौरव दिवस में पार्श्वगायक उदित नारायण बिखेरेंगे जलवा, आज सागर आएंगे CM
सागर डॉ. हरिसिंह गौर की जंयती पर 26 नवबंर को मनाए जा रहे सागर गौरव दिवस का मुख्य कार्यक्रम गौर मूर्ति तीनबत्ती पर शनिवार शाम 5 बजे से आयोजित होगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे। मुख्यमंत्री चौहान शाम 4.15 बजे भोपाल से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर शाम 5 बजे सागर पुलिस लाइन स्थित हैलीपेड पर पहुंचेंगे। सीएम चौहान रात 8 बजे तक सागर गौरव दिवस के मुख्य कार्यक्रम में रहेंगे। जिसके बाद वे रात में ही भोपाल के लिए रवाना होंगे। वहीं मुख्य कार्यक्रम में प्रसिद्ध पार्श्वगायक उदित नारायण और उनकी टीम स्वरों का जलवा बिखेरेंगी। पद्मश्री रामसहाय पांडेय भी कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि 26 नवंबर को सागर में ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा। इसके लिए व्यापक तैयारियां की गई है। मुख्यमंत्री सागर हैलीपेड पर उतरने के बाद सीधे विश्वविद्यालय स्थित गौर समाधि जाएंगे और समाधि पर पुष्पाजंलि अर्पित करेंगे। उसके बाद गोपालगंज, बस स्टैंड से होते हुए तीनबत्ती पहुंचेंगे। गौर मूर्ति पर माल्यापर्ण करेंगे। इस दौरान केरल से विशेष रूप से बुलाए गए वाद्य यंत्रों की प्रस्तुति भी होगी। ड्रोन से गौर मूर्ति पर पुष्पवर्षा की जाएगी। कार्यक्रम में स्मार्ट सिटी सागर और अन्य विकास कार्यों का प्रस्तुतिकरण होगा। मुख्यमंत्री मंच से 200 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। पूरे कार्यक्रम के दौरान संत रावतपुरा सरकार भी मौजूद रहेंगे।
घर-घर रंगोली और होगी सजावट
डॉ. गौर जयंती और गौरव दिवस के मौके पर घर-घर रंगोली, सजावट, दीप उत्सव, विद्युत साज-सज्जा आतिशबाजी की तैयारी की गई है। व्यवसायिक प्रतिष्ठान और आवासों पर भी प्रकाश की व्यवस्था की गई है। घरों के सामने रंगोली के साथ दीप प्रज्जवलित किए जा रहे हैं। स्कूल-कॉलेजों में विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। नगर निगम, लोकनिर्माण विभाग और अन्य संस्थाओं द्वारा शहर की साज-सज्जा की गई है। चौराहों को भी रंग रोगन कर आकर्षक बनाया गया है। जिला प्रशासन ने गौर जंयती 26 नवबंर को सागर नगर, कैंट सहित मकरोनिया नगरीय क्षेत्र में अवकाश की घोषणा की है।
कटरा बाजार में ऐसी रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
सागर गौरव दिवस के कार्यक्रम को देखते हुए कटरा बाजार की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। शनिवार रात 11 बजे तक सभी तीन पहिया और चार पहिया वाहनों के अतिरिक्त दो पहिया वाहनों का कटरा क्षेत्र में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। प्रतिबंधित वाहन तीन मढ़िया, राधा तिराहा, राहतगढ़ बस स्टैंड, मोतीनगर तिराहा, राहतगढ़ बस स्टैंड वनवे से कटरा की और प्रवेश नहीं कर सकेंगे। परकोटा भंडारी तिराहा से तीनबत्ती की ओर और कोतवाली से तीनबत्ती की ओर पैदल यात्रियों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। कटरा कार्यक्रम स्थल पर आने वाले पैदल यात्री परकोटा तिराहा से चूना की डाटा व जय स्तम्भ की ओर से आवागमन कर सकेंगे। तीनबत्ती से कटरा मस्जिद तक सड़क के दोनों ओर फुटपाथ सामान विक्रेता, हाथ ठेला, व्यवसाय व किसी भी प्रकार के वाहन की पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी। वाहन चालक रेलवे स्टेशन क्रमांक – 2 पार्किंग स्थल व सब्जी मंडी ग्राउंड में अपने वाहनों को पार्क कर राधा तिराहा से कटरा में प्रवेश कर सकेंगे। कार्यक्रम में बाहरी क्षेत्र से आने वाले बस, वाहन रेलवे स्टेशन क्रमांक- 2 में अपने वाहनों को पार्क करेंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.