ब्रेकिंग
अडानी से लेकर मणिपुर तक… कांग्रेस ने बताया किन मुद्दों को संसद सत्र में उठाएगी जंगल से मिला लड़के का शव…रेत दिया गया था गला, पुलिस ने दो दोस्तों से की पूछताछ, एक ने लगा ली फांसी महाराष्ट्र में प्रचंड जीत के बाद सरकार बनाने की तैयारी तेज, BJP-शिवसेना-NCP की अलग-अलग बैठकें पत्थर तो चलेंगे… संभल बवाल पर बोले रामगोपाल यादव, अखिलेश ने कहा- सरकार ने जानबूझकर कराया पाकिस्तान से जंग में तीन बंकरों को कर दिया था नेस्तनाबूद , कहानी गाजीपुर के राम उग्रह पांडेय की झारखंड: जिस पार्टी का जीता सिर्फ एक विधायक, उसने भी बोला दे दूंगा इस्तीफा गाजियाबाद: डासना मंदिर के बाहर फोर्स तैनात, यति नरसिंहानंद को दिल्ली जाने से रोका, ये है वजह गूगल मैप ने दिया ‘धोखा’… दिखाया गलत रास्ता, पुल से नदी में गिरी कार, 3 की मौत 30 लाख की नौकरी छोड़ी, UPSC क्रैक कर बने IPS, जानें कौन हैं संभल के SP कृष्ण कुमार बिश्नोई? संभल: मस्जिद के सर्वे को लेकर 1 घंटे तक तांडव… फूंक दीं 7 गाड़ियां, 3 की मौत; बवाल की कहानी

सपा ने मैनपुरी उचुनाव में निष्पक्ष चुनाव के लिये आयोग से दखल देने की मांग की 

लखनऊ। यहां समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्‍य के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी को एक पत्रक दे कर मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के सिलसिले में 4 थानाध्यक्षों को जबरन अवकाश पर भेजे जाने का आरोप लगाते हुए निष्‍पक्ष चुनाव के लिए चुनाव आयोग से दखल देने की मांग की है। सपा के एक बयान के अनुसार सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में   प्रतिनिधिमंडल ने समाजवादी पार्टी के समर्थकों-कार्यकर्ताओं को चिह्नित कर उनके वाहनों की चेकिंग के नाम पर उत्पीड़न करने की शिकायत भी की। उन्होंने तुरंत इन पर रोक लगाने की मांग भी की जिससे निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव हो पायें।
चौधरी ने अपने शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि मैनपुरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन-2022 में जसवन्तनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले बैदपुरा के थानाध्यक्ष राजीव यादव चौबिया के थानाध्‍यक्ष जय प्रकाश यादव जसवन्तनगर के थानाध्‍यक्ष सलमान सिद्दीकी व भरथना के थानाध्‍यक्ष को जबरन अवकाश पर भेज दिया गया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि वाहन जांच के नाम पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं समर्थकों को चुनाव प्रचार से रोकने तथा उनको हतोत्साहित करने व उनमें भय पैदा करने की साजिश हो रही है।
आयोग से समाजवादी पार्टी ने मांग की है कि जसवंतनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के चारों थानाध्यक्षों को जबरन अवकाश पर भेज देने के आदेश को निरस्त करके उनकी छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द की जाए। सपा ने यह भी मांग की कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं व समर्थकों को चिह्नित करके दो पहिया चार पहिया वाहनों की अनावश्यक और जबरन चेकिंग की कार्यवाही पर रोक लगाई जानी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद रिक्त हुए मैनपुरी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव हो रहा है जहां 5 दिसंबर को मतदान और 8 दिसंबर को मतगणना होनी है। सपा ने यहां मुलायम की पुत्रवधू और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को उम्मीदवार बनाया है जबकि भारतीय जनता पार्टी ने रघुराज सिंह शाक्य को उम्मीदवार बनाया है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.