ब्रेकिंग
कांटे की टक्कर के बावजूद बुधनी में बची रही शिवराज की प्रतिष्ठा, पढ़िए उपचुनाव के दौरान कैसे बदले समी... फागर से छिड़काव पर कचरे में लग रही है आग न तंत्र चला न कोई मंत्र रामनिवास रावत को जनमानस ने किया हिटविकेट इंदौर-उज्जैन सिक्सलेन बनाने का काम शुरू… किनारों पर कराया जा रहा भराव, डिवाइडर से हटाए पेड़-पौधे राजगढ़ में सड़क हादसा... गियर बदलते ही अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो रिक्शा, सास-बहू की मौत इंदौर के व्यापारी से बेस्ट प्राइस के दो कर्मियों ने की पौने पांच लाख की धोखाधड़ी, ऑर्डर का माल दूसरे... ट्रेन के सामने कूदे मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर ,रेलवे ट्रैक पर मिला शव सिंगरौली पुलिस ने अवैध कबाड़ के साथ एक कबाड़ी को पकड़ा, 2 लाख से ज्यादा का माल जब्त कैलाश मकवाना होंगे मध्य प्रदेश के नए डीजीपी, एक दिसंबर को लेंगे चार्ज नर्मदापुरम में दो पक्षों के विवाद में चली कुल्हाड़ी,जानिए क्या है पूरा मामला

चलती पैजरो गाड़ी से नशे में की थी हवाई फायरिंग; अब बोला- कोई पीछे लगा था

लुधियानापंजाब के लुधियाना में ईशर नगर के पास फिरोजपुर निवासी एक व्यक्ति ने अपने दोस्त के साथ चलती पजैरो कार से हवा में फायरिंग कर दी। वह शराब के नशे में बताया गया। सदर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका सहयोगी अभी फरार है।पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी की पहचान फिरोजपुर के गुरु हर सहाय के संदीप कुमार के रूप में हुई है। वह किसान है। पुलिस ने उसके कब्जे से उसकी लाइसेंसी पिस्तौल, 8 गोलियां और पजैरो गाड़ी बरामद की। आरोपी के साथी हरप्रीत सिंह की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।मामले की जांच कर रहे ASI सतविंदर सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि पजैरो में सवार लोगों ने ईशर नगर नहर पुल के पास चलती गाड़ी से हवा में गोलियां चला दी हैं। इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने गाड़ी का नंबर नोट कर पुलिस को सूचना दी।रजिस्ट्रेशन नंबर को पुलिस ने किया ट्रेसASI ने कहा कि वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर को ट्रेस कर पुलिस ने आरोपी का पता लगाया और उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह शराब के नशे में था। उसने यह भी दावा किया कि उसने गोली चलाई थी, क्योंकि उसने देखा कि कोई कार में उनका पीछा कर रहा था। ASI ने कहा कि आरोपी ने दावा किया कि उसने केवल एक गोली लाई थी, जबकि प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि आरोपी ने हवा में 2 से 3 फायर किए थे।आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 336 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाला अधिनियम), 34 (सामान्य इरादे से कई व्यक्तियों द्वारा किए गए कार्य), आर्म्स एक्ट की धारा 27, 54 और 59 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी के साथी हरप्रीत सिंह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.