केरोल सिंगिंग और डांस कॉम्पिटिशन का होगा आयोजन, 18 दिसंबर को महारैली
रायपुर: राजधानी रायपुर में क्रिसमस की तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं। बड़े दिन के पर्व की शुरुआत रविवार से हो रही है। 27 नवंबर को आगमन का पहला रविवार मनाया जायेगा। इसके साथ ही समूचे विश्व में क्रिसमस की शुरुआत हो जायेगी। 27 नवंबर को सेंट जोसफ कैथेड्रल में केरोल सिंगिंग व डांस कॉम्पिटिशन होगा। इसके बाद यह प्रतियोगिताएं चर्च, डीनरी, डायसिस से लेकर नेशनल स्तर तक होंगी।18 दिसंबर को क्रिसमस महारैली निकालने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में मसीही समाज की बैठक हुई। बैठक में इस साल रैली के थीम, रूट, परिवहन प्रबंधन, रायपुर के बाहर से आने वाले मसीही जनों के प्रबंधन, झांकियों आदि को लेकर विचार -विमर्श किया गया। रैली में सभी धर्मों के धर्मगुरुओं को भी आमंत्रित किया जाएगा। रैली के संयोजक जॉन राजेश पॉल हैं।छत्तीसगढ़ डायसिस के उपाध्यक्ष पादरी अजय मार्टिन सेंट पॉल्स केथैड्रल ने बैठक की अध्यक्षता की। पादरी शिमोन पतरस कैपिटल पास्टर्स फैलोशिप, पादरी डॉ. पी. अनिल कुमार रायपुर क्रिश्चियन चर्च, पी. निकोलस सचिव सेंट जोसफ कैथेड्रल बैरनबाजार, एलेक्स पी. मैथ्यू सचिव सेंट मेरीस ऑर्थोडॉक्स चर्च रायपुर समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.