ब्रेकिंग
झारखंड: जिस पार्टी का जीता सिर्फ एक विधायक, उसने भी बोला दे दूंगा इस्तीफा गाजियाबाद: डासना मंदिर के बाहर फोर्स तैनात, यति नरसिंहानंद को दिल्ली जाने से रोका, ये है वजह गूगल मैप ने दिया ‘धोखा’… दिखाया गलत रास्ता, पुल से नदी में गिरी कार, 3 की मौत 30 लाख की नौकरी छोड़ी, UPSC क्रैक कर बने IPS, जानें कौन हैं संभल के SP कृष्ण कुमार बिश्नोई? संभल: मस्जिद के सर्वे को लेकर 1 घंटे तक तांडव… फूंक दीं 7 गाड़ियां, 3 की मौत; बवाल की कहानी फेरी लगाने गया था, घर लौटी लाश… संभल हिंसा दे गई न भूलने वाला जख्म इंदौर-दाहोद रेल लाइन प्रोजेक्ट में गुणावद तक अर्थवर्क पूरा, आधे हिस्से में बिछाया गया ट्रैक पुलिस ने पकड़ी चोर गैंग, बहोड़ापुर में चोरी का राजफाश, पुराना नौकर निकला सरगना इज्तिमा की तैयारियां अंतिम चरण में, 25 हजार वालेंटियर संभालेंगे इंतजाम, क्लीन, ग्रीन के साथ प्लास्टि... घरों की दीवार तोड़ते हुए बिजली की खंभे से टकराई तेज रफ्तार कार, होटल के डायरेक्टर की मौत

रिश्तेदारों को छोड़ने के बाद खाना खाते वक्त लूटी, 4 लुटेरों ने की वारदात

चंडीगढ़। मोहाली में लगातार गन प्वाइंट पर लूट की वारदातें हो रही हैं। कार लूट का ताजा मामला फेज 11 में सामने आया है। यहां एक ड्राइवर से वरना कार लूट कर आरोपी फरार हो गए। बीते 20 नवंबर से अभी तक 3 कारें गन प्वाइंट पर लूटी जा चुकी हैं। ताजा मामले में शिकायतकर्ता पानीपत का विनोद कुमार है जिसके साथ यह वारदात हुई है। विनोद के मुताबिक 4 आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। विनोद पानीपत से मोहाली फेज 10 आया हुआ था।जानकारी के मुताबिक विनोद अपने मालिक पानीपत के संजय कुमार के 2 रिश्तेदारों को छोड़ने आया था। रिश्तेदार सत्संग में शामिल होने पहुंचे थे। रिश्तेदारों को फेज 10 में ड्रॉप कर विनोद फेज 12 में ढाबे पर खाना खाने रुका था। जैसे ही वह कार में बैठने लगा तो पिस्तौल के दम पर चार युवकों ने उससे पर्स, मोबाइल और कार लूट ली। रात लगभग 10.30 बजे यह घटना घटी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।एक ही गैंग के हाथ होने का शकपुलिस को 4 अज्ञात गैंग मेंबर्स पर शक हैं। इससे पहले हुई कार लूट की घटनाओं में भी 4 आरोपी शामिल थे और वारदात को अंजाम देने का तरीका भी एक जैसा ही था। पुलिस CCTV आदि की मदद से आरोपियों का सुराग लगाने में जुटी हुई है।सेक्टर 88 में कार चुराई और सरहिंद में मिलीइससे पहले बीते 23 नवंबर की रात 2 बजे सेक्टर 88 स्थित पूरब अपार्टमैंट के पास हर्षद गौतम नामक व्यक्ति और उसके 2 रिश्तेदारों से 4 लूटेरे हवाई फायरिंग करते हुए गन प्वाइंट पर कार लूट फरार हो गए थे। आरोपी होंडा सिटी कार में आए थे। अचानक उन्होंने कार रोकी और हर्षद को पिस्टल दिखाई और धमकाते हुए कार लूट ली। पुलिस को लावारिस हालत में कार सरहिंद से बरामद हुई थी। हर्षद ने टोयोटा कंपनी की ग्लांजा कार रेंट पर बुक की थी जिसमें उन्होंने हिमाचल प्रदेश घूमने जाना था।खरड़ में कार लूटी थीबीते 20 नवंबर को खरड़ में एक टैक्सी ड्राइवर से कार लूट हुई थी। वह लूट भी गन प्वाइंट पर हुई थी। ड्राइवर फतेहगढ़ साहिब का हरप्रीत सिंह था। उसके 2 मोबाइल फोन भी लूटेरे ले गए थे। 20 नवंबर को रात करीब डेढ़ बजे हरप्रीत सवारियां लेकर सेक्टर-68 मोहाली से खरड़ जा रहा था। जब वह खरड़ पहुंचा तो 4 आरोपी उसका इंतजार कर रहे थे। वह गाड़ी में बैठे और आगे जाकर गाड़ी लूट ली।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.