कपूरथला में बोले- हम सर्वे में नहीं, सरकार में आते हैं; 16 मेडिकल कॉलेज बनेंगे
कपूरथला: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने गुजरात चुनाव पर कहा कि हम सर्वे में नहीं आते, सीधा सरकार में आते हैं। वह रविवार को कपूरथला में सर्कुलर रोड पर बनने वाले मेडिकल कालेज और अप-टू-डेट सिविल अस्पताल के निर्माण संबंधी प्रोजेक्ट की क्लाउड रियलिटी चेक करने आए थे। इससे पहले सैनिक स्कूल में हैलीपैड पर आप वर्करों को सीएम के पास न जाने दिए जाने पर सीएम खुद प्रोटोकॉल तोड़कर वर्करों से मिलने आए।हर जिले से टच करेगा एक मेडिकलमेडिकल कॉलेज की ग्राउंड रियलिटी चेक करने के बाद मीडिया से रुबरू होते हुए सीएम भगवंत मान ने कहा कि सूबे में 16 मेडिकल कालेज बनाएंगे। 9 कालेज पहले से मौजूद है, जिससे सूबे में कुल 25 कालेज हो जाएंगे। इस लिहाज से सूबे के हर जिले को एक मेडिकल कालेज जरूर टच करेगा। संगरूर, होशियारपुर व कपूरथला के मेडिकल कालेज के नक्शे तैयार हैं। जल्द ही स्टेट व सेंटर सरकार की मैचिंग रनी से निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।उन्होंने यूक्रेन के हालात का जिक्र करते हुए कहा कि ये मेडिकल कालेज सूबे और आसपास के अन्य सूबों के होनहार बच्चों को फायदा मिलेगा। स्टाफ की कमी के सवाल पर बोले कि अभी आप सरकार को 8 माह हुए हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा कर रहे हैं तो स्टाफ भी पूरा करेंगे। इसके बाद वह मीडिया के सवालों का जवाब दिए बिना ही चल पड़े।428 करोड़ का प्रोजेक्टकपूरथला का मेडिकल कालेज जो की 428 करोड़ का प्रोजेक्ट है और यह 20 एकड़ जमीन पर बनेगा जिस के लिए 55 प्रतिशत राज्य सरकार और 45 प्रतिशत केंद्र सरकार खर्च करेगा मुख्य मंत्री ने कहा की राज्य में अच्छी सेहत सुविधाए उपलब्ध करवाने के लिए इन 25 मेडिकल कालेजों का जाल बिछाया जाएगा ताकि पंजाब के 23 जिले किसी ने किसी ढंग से मेडिकल कालेज से संपर्क में रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.