ब्रेकिंग
मुसलमानों का करें बॉयकॉट… इस बयान पर सज्जाद नोमानी ने मांगी माफी, महाराष्ट्र नतीजे के बाद बदले सुर भाई की हार के बाद छलका मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का दर्द, भीतरघात को बताया हार की वजह आंखों में जलन-घुटन…दिल्ली की हवा में ‘जहर’, रेड जोन में 9 इलाके, AQI 400 के पार मंदिर, गुरुद्वारा और चर्च जाऊंगी… सीसामऊ से जीत के बाद ऐसा क्यों बोलीं सपा उम्मीदवार नसीम सोलंकी? बिहार: जंगल से मिला लड़के का शव…रेत दिया गया था गला, पुलिस ने दो दोस्तों से की पूछताछ, एक ने लगा ली ... किरणपाल मर्डर केस: दिल्ली में बदमाश रॉकी का एनकाउंटर, ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल की कर दी थी हत्या संभल में शाही मस्जिद के सर्वे पर बवाल, पुलिस पर भीड़ ने किया पथराव माफी मांगो नहीं तो केस…कैश कांड पर तावड़े का पलटवार, खरगे-राहुल और सुप्रिया को नोटिस बिहार में नेशनल हाइवे का नेटवर्क अमेरिका के बराबर हो जाएगा: गडकरी प्रदूषण पर दिल्ली सरकार के जवाब से हम संतुष्ट नहीं: सुप्रीम कोर्ट

14.5 करोड़ की हेरोइन बरामद, आरोपियों से 20 हजार ड्रग मनी और 2 स्कूटर भी मिले

लुधियाना: पंजाब के जिला लुधियाना में STF टीम ने 14.5 करोड़ रुपए की हेरोइन चार नशा तस्करों से पकड़ी है। आरोपियों से कुल 2.795 किलोग्राम हेरोइन कब्जे में ली। वहीं 20 हजार रुपए ड्रग मनी और दो स्कूटर बरामद भी मिले हैं। आरोपियों का पुलिस रिकॉर्ड खंगाल रही है। टीम को गुप्त सूचना थी, जिसके अधार पर नशा तस्करी का बड़ा गिरोह हाथ लगा। आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।किराए के मान में रहता था आरोपीपहले मामले में STF ने मोगा के गांव कालीवाल निवासी 24 वर्षीय गुरप्रीत सिंह व उसके सहयोगी विनीत कुमार को गिरफ्तार किया था। STF ने इनके कब्जे से 2.415 किलो हेरोइन, 20,500 रुपए ड्रग मनी, एक इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन, खाली पाउच और एक स्कूटर बरामद किया है।AIG स्नेहदीप शर्माAIG स्नेहदीप शर्मा ने कहा कि गुरप्रीत सिंह यहां आदर्श नगर में किराए के मकान में रह रहा है। STF इंस्पेक्टर हरबंस सिंह लुधियाना रेंज ने एक गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को मोती नगर के पास से गिरफ्तार कर लिया, जब आरोपी खेप देने जा रहे थे। इंस्पेक्टर ने आरोपी को चेकिंग के लिए रोका। तलाशी लेने पर उनसे प्रतिबंधित सामग्री बरामद हुई। STF ने उनकी स्कूटी भी जब्त कर ली है।बेरोजगारी के चलते 5 वर्ष से कर रहा नशा तस्करAIG स्नेहदीप शर्मा ने कहा कि आरोपी गुरप्रीत सिंह ड्रग पेडलिंग मामले में सजायाफ्ता है। वह पहले से ही ड्रग पेडलिंग और अपहरण के दो मामलों में मुकदमे का सामना कर रहा है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह बेरोजगार है और पांच साल से नशा तस्करी कर रहा है।AIG शर्मा ने कहा कि विनीत कुमार की मोती नगर में एक किरयाने की दुकान है और वह पिछले 5 वर्षों से ड्रग पेडलिंग में है। आरोपी के खिलाफ STF मोहाली में NDPS एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया है।पुलिस गिरफ्त में आरोपी।घोड़ा कॉलोनी के सबसे बड़े तस्कर काबूदूसरे मामले में STF ने मोती नगर के डॉ.अंबेडकर नगर निवासी 20 वर्षीय तरुण सिद्धू और खुड़ मोहल्ला निवासी 21 वर्षीय दीपक कुमार को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से STF ने 380 ग्राम हेरोइन बरामद की है। STF ने आरोपियों को चंडीगढ़ रोड स्थित ग्लाडा ग्राउंड सेक्टर 39 के पास से उस वक्त गिरफ्तार कर लिया, जब वे खेप देने जा रहे थे। बता दें पुलिस मुताबिक तरूण सिद्धू इलाके के सबसे बड़ा चिट्‌टे का तस्कर है।STF DSP दविंदर चौधरी ने कहा कि तरुण सिद्धू पहले से ही ड्रग पेडलिंग के चार मामलों और आर्म्स एक्ट के एक मामले में मुकदमे का सामना कर रहा है। दीपक पर मारपीट के मामले में मुकदमा चल रहा है। आरोपी पिछले तीन साल से नशा तस्करी का धंधा कर रहे हैं। उनके खिलाफ STF मोहाली में NDPS एक्ट की धारा 21, 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों से और बरामदगी की उम्मीद है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.