राष्ट्रपति मुर्मू ने कुरुक्षेत्र में किया था योजना का शुभारंभ; 6 कैटेगरी में इलाज
जींद:हरियाणा के जींद में नागरिक अस्पताल में मंगलवार को निरोगी हरियाणा कार्यक्रम लॉन्च किया गया। कार्यक्रम में सीएमओ मंजू कादियान और पीएमओ डा. जितेंद्र ने 125 लोगों को निरोगी हरियाणा कार्ड वितरित किए। सीएमओ ने कहा कि निरोगी हरियाणा जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान साबित होगी। बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को ही इस योजना की शुरुआत कुरुक्षेत्र में की है।सीएमओ मंजू कादियान ने बताया कि इस योजना के तहत अंत्योदय परिवार के लोग निशुल्क उपचार करवा सकेंगे। इसमें 6 कैटेगरी हैं जिसमें 0 से 6 माह, 6 से 59 माह, 5 से 18 वर्ष, 18 से 40 साल, 40 से 60 साल व 60 से ऊपर के लोगों का सरकारी अस्पताल में पूरा उपचार निशुल्क होगा। डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने कहा कि एक ही छत के नीचे मरीजों का टेस्ट, चिकित्सक की सलाह व दवाइयां मुफ्त मिलेंगी। इस पर एक ही छत के नीचे मरीज को टेस्ट से लेकर दवाइयां उपलब्ध होंगी।कार्यक्रम में शामिल महिलाएं और पुरूष।निरोगी हरियाणा जिला नोडल अधिकारी डा. रमेश पांचाल ने बताया कि जींद जिले में 152439 अंत्योदय परिवार के 589854 सदस्य हैं। इनके अलग-अलग रंग के कार्ड हैं, जिसमे इस योजना के तहत सभी की पूर्ण जांचए ब्लड टेस्ट, एसओपी गाइड लाइन के तहत करवाए जाएंगे। एसएमओ डा. गोपाल गोयल, डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला तथा निरोगी हरियाणा योजना के नोडल अधिकारी डा. रमेश पांचाल ने बताया कि जिले में पांच जगह चुनी गई हैं। जिसके पहले चरण में मंगलवार को जींद व नरवाना में शुरुआत की गई है।परिवार पहचान पत्र से जुड़ी है योजनानिरोगी हरियाणा योजना के तहत सभी को ई-उपचार के तहत पीपीपी (परिवार पहचान पत्र) के साथ जोड़ा गया है। जिसमें अंत्योदय परिवारों का पूरा रिकार्ड अपलोड हो चुका है। परिवार का कोई भी सदस्य आवश्यकता पड़ने पर इस योजना के तहत उपचार करवा सकता है। निरोगी हरियाणा जिला नोडल अधिकारी डा. रमेश पांचाल ने बताया कि निरोगी हरियाण योजना में अहम रोल आशा वर्कर, एएनएम, एमपीएचडब्ल्यू का रहेगा। जो जिले के माइक्रो प्लान के हिसाब से सभी अंत्योदय परिवारों को इस योजना का लाभ दिलवाने में पूरी निष्ठा से काम करेंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.