बालको प्रबंधन के खिलाफ ग्रामीणों ने जमकर की नारेबाजी; कहा- ‘रोजाना हो रहे सड़क हादसे’
कोरबा: कोरबा जिले में भारी वाहनों के परिचालन को बंद करने की मांग को लेकर मंगलवार को लोगों ने बालको मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। विरोध-प्रदर्शन करते हुए उन्होंने जमकर नारेबाजी भी की। लोगों का आरोप है कि भारी वाहनों के परिचालन से सड़क पर हमेशा हादसों का भय बना रहता है।इधर लोगों के विरोध-प्रदर्शन से सड़क के दोनों तरफ 4 घंटों तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। दरअसल बालको क्षेत्र में राखड़ के परिवहन में लगे भारी वाहनों के परिचालन के कारण अक्सर सड़क हादसे होते रहते हैं। इसलिए लोग समय-समय पर विरोध-प्रदर्शन कर भारी वाहनों का परिचालन बंद कराने की मांग करते रहे हैं। लोगों का ये भी कहना है कि भारी वाहनों के परिवहन से सड़क पर धूल का गुबार भी उड़ता रहता है, इससे भारी डस्ट पॉल्यूशन होता है।चक्काजाम से लोगों को हुई परेशानी।लोगों का ये भी आरोप है कि राखड़ और धूल के कारण उन्हें सांस लेने में भी परेशानी होने लगी है। इस सड़क से गुजरने से पहले उन्हें 10 बार सोचना पड़ता है। इधर लोगों के विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए बालको थाना प्रभारी मनीष नागर टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन लोग सड़क पर से हटने को तैयार नहीं थे। इस दौरान उन्होंने बालको प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी भी की। बाद में काफी समझाने-बुझाने के बाद उन्होंने शाम 5 बजे चक्काजाम खत्म किया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.