ब्रेकिंग
माफी मांगो नहीं तो केस…कैश कांड पर तावड़े का पलटवार, खरगे-राहुल और सुप्रिया को नोटिस बिहार में नेशनल हाइवे का नेटवर्क अमेरिका के बराबर हो जाएगा: गडकरी प्रदूषण पर दिल्ली सरकार के जवाब से हम संतुष्ट नहीं: सुप्रीम कोर्ट औरैया में पेड़ से टकराकर खाई में पलटी कार, 4 लोगों की मौत; शादी में जा रहे थे सभी महाराष्ट्र: ठाकरे-शिंदे-फडणवीस-पवार… सीएम पद के दावेदार, कौन निभाएगा मुख्य किरदार? बागी और निर्दलीय उम्मीदवारों पर बीजेपी की पैनी नजर, देवेंद्र फडणवीस ने की बैठक बीजेपी दिल्ली की सत्ता में आई तो बंद कर देगी ये 6 रेवड़ियां… अरविंद केजरीवाल का हमला अमन अरोड़ा होंगे पंजाब में AAP के अध्यक्ष, सीएम भगवंत मान ने किया ऐलान मानहानि मामले में CM आतिशी को बड़ी राहत, सुनवाई पर लगी रोक, जानें क्या है मामला पटना: बालू लदे ट्रक ने स्कूली बच्चों की ऑटो में मारी टक्कर, 4 की मौत; 3 गंभीर घायल

आधा मंत्रिमंडल पंजाब से बाहर; गुजरात और दिल्ली निगम चुनाव में लगा रहे जोर

चंडीगढ़: पंजाब की सभी व्यावहारिक गतिविधियों और अन्य प्रकार के सरकारी कामकाज 5 दिसबंर के बाद स्पीड पकड़ेंगे। क्योंकि CM पंजाब भगवंत मान समेत कई कैबिनेट मंत्री गुजरात चुनाव और दिल्ली निगम MCD चुनाव के चलते राज्य से बाहर हैं। पंजाब के नेता दोनों जगहों पर जीत दर्ज करने के लिए पूरे दमखम से प्रचार में जुटे हैं। गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में चुनाव होने हैं। वहीं MCD चुनाव 4 दिसंबर को होने हैं। यही कारण है कि पंजाब का आधा मंत्रिमंडल इन दिनों दोनों जगहों के चुनाव प्रचार में व्यस्त है। इस कारण पंजाब के सभी सरकारी विभाग अपनी सामान्य कार्रवाई में जुटे हैं। पंजाब की लगभग सभी शुगर मिल में कामकाज शुरू हो गया है। गन्ना पेराई से संबंधित कामकाज के लिए तैयारियां भी पूरी की जा रही हैं। समूचे पंजाब से गन्ना किसान शुगर मिल पहुंचेंगे। किसानों को कोई समस्या दरपेश न आए, इसके लिए प्रदेश सरकार फगवाड़ा शुगर मिल खोलने की परमिशन दे चुकी है। साथ ही अन्य तैयारियां पूरी करने के निर्देश भी दिए हैं। अन्य सरकारी विभागों के कामकाज के बीच भी किसी प्रकार की समस्या आने पर भले ही मान सरकार के मंत्री फिजिकल रूप से पंजाब में न हों लेकिन वे संबंधित अधिकारियों से फोन और वर्चुअली जुड़े हैं, ताकि दस्तावेजी प्रक्रिया को पूरा किया जाता रहे।गन्ना लेकर शुगर मिल जाते ट्रैक्टर की फाइल फोटो।ये मंत्री गए पंजाब से बाहरबीते दिनों पंजाब की मान सरकार के कई मंत्री गुजरात और दिल्ली निगम चुनाव के प्रचार में दमखम दिखाने के लिए पंजाब से बाहर जाते रहे हैं। इनमें CM भगवंत मान लगातार पंजाब से बाहर आना-जाना करते रहे। उनके अलावा स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस, कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा, गुरमीत सिंह मीत हेयर व अन्य मंत्री भी दोनों जगहों पर जीत के लिए दमखम दिखाने के प्रयास में जुटे हैं। बीती 28 नवंबर को मिड-डे मील वर्करों ने AAP सरकार पर वादाखिलाफी के आरोप लगाते हुए सुनाम में रोष मार्च निकाला। इसके बाद वे विरोध प्रदर्शन करते हुए कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा के आवास के सामने पहुंचे। लेकिन मंत्री अमन अरोड़ा के अनुपस्थित होने के चलते मिड-डे मील वर्कर अपना मांग पत्र वहां मिले कार्यकर्ताओं को देकर लौट गए।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.