ब्रेकिंग
कांटे की टक्कर के बावजूद बुधनी में बची रही शिवराज की प्रतिष्ठा, पढ़िए उपचुनाव के दौरान कैसे बदले समी... फागर से छिड़काव पर कचरे में लग रही है आग न तंत्र चला न कोई मंत्र रामनिवास रावत को जनमानस ने किया हिटविकेट इंदौर-उज्जैन सिक्सलेन बनाने का काम शुरू… किनारों पर कराया जा रहा भराव, डिवाइडर से हटाए पेड़-पौधे राजगढ़ में सड़क हादसा... गियर बदलते ही अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो रिक्शा, सास-बहू की मौत इंदौर के व्यापारी से बेस्ट प्राइस के दो कर्मियों ने की पौने पांच लाख की धोखाधड़ी, ऑर्डर का माल दूसरे... ट्रेन के सामने कूदे मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर ,रेलवे ट्रैक पर मिला शव सिंगरौली पुलिस ने अवैध कबाड़ के साथ एक कबाड़ी को पकड़ा, 2 लाख से ज्यादा का माल जब्त कैलाश मकवाना होंगे मध्य प्रदेश के नए डीजीपी, एक दिसंबर को लेंगे चार्ज नर्मदापुरम में दो पक्षों के विवाद में चली कुल्हाड़ी,जानिए क्या है पूरा मामला

चोरों से खरीदता था चुराए गए मवेशी, यूपी के नरैनी से पकड़ लाई सतना पुलिस

सतना: आरोपी शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में रेकी कर मवेशी चुराने वाले गिरोह के एक और सदस्य को पकड़ने में सतना पुलिस को कामयाबी मिली है। पहले ही पकड़े जा चुके 4 भैंस चोरों से मिले सुराग के आधार पर सतना पुलिस ने आरोपी को यूपी के नरैनी से गिरफ्तार किया है।पुलिस के मुताबिक सतना के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में भैंस चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य इसरार खान पिता जलील खान 38 वर्ष निवासी लहुरेटा नरैनी यूपी से गिरफ्तार किया गया है। वह चोरी की भैंसों का खरीददार था। उसके चार साथी पहले ही पकड़े जा चुके हैं।सिविल लाइन टीआई अर्चना द्विवेदी ने बताया कि इसरार उनसे औने पौने दामों में मवेशी चोरों से मवेशी खरीदता था। पिछले दिनों पकड़े गए चार भैंस चोरों के जरिये पता चला था कि सतना के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से मवेशी चुरा कर उन्होंने इसरार को लहुरेटा नरैनी में बेचे थे।लिहाजा सिविल लाइन पुलिस की एक टीम ने वहां दबिश देकर स्थानीय पुलिस के सहयोग से चोरी के मवेशियों के सौदागर को गिरफ्तार कर लिया।बता दें कि पिछले दिनों सतना पुलिस ने चार भैंस चोरों को गिरफ्तार किया था। चारो फर्जी नंबर प्लेट लगा कर कार से गांवों और शहर मोहल्लों में दिन भर घूम कर रेकी करते थे और रात में भैंस चुरा ले जाते थे। चोरी की भैंस वे यूपी ले जाते थे। बिक्री की कुछ रकम वे नगद लेते थे जबकि कुछ रकम बैंक खाते में भी ट्रांसफर करवाते थे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.