सड़क के किनारे गंदगी होने से लोग परेशान, पालिका से जल्द सफाई कराने की मांग की
बिजनौर: बिजनौर की चांदपुर नगर पालिका क्षेत्र में कई जगह लगे कूड़े और गंदगी के ढेर को लोगों ने साफ सफाई कराये जाने की चेयरपर्सन और पालिका प्रशासन से मांग की है। नगर पालिका कर्मचारियों ने नाले से कीचड़ निकाल कर सड़क पर डाल दिया है। जिससे एक सप्ताह से लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। लोगों का कहना है कि शहर को साफ सुथरा रखने का काम नगर पालिका का है, लेकिन खुद पालिका कर्मचारी शहर को गंदा करने पर तुले हुए हैं।शहर के हल्दौर चौक से लेकर बिजनौर रोड अली मस्जिद के पास रहने वाले लोगो का इन दिनों गंदगी से जीना मुहाल हो गया है। यहां के रहने वाले दर्जनों लोगों नसीम, इमरान, खालिद, ज़ुबैर ,राशिद, जुनैद, रईस, शहजाद, रिजवान, काशिफ, जुल्फकार आदि लोगों का कहना है कि नगर पालिका के कर्मचारियों ने नाले की कीचड़ निकाल कर एक सप्ताह पहले बाहर रख दिया था। एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी यह गंदगी नहीं उठाई गई।सड़क के किनारे रखा गया कचरा।लोगों को हो रही परेशानीनसीम अहमद, शकील अहमद,मोहम्मद आरिफ, इमरान आदि दुकानदारों का कहना है कि एक सप्ताह से उन्हें काफी परेशानी हो रही है। कीचड़ के चलते ग्राहक नहीं आ रहे हैं। साथ ही वह अगर किसी काम से बाहर आते जाते हैं तो कीचड़ पैरों में लगकर दुकान और घरों में में जा रही है। जिससे घरों और दुकान को धोते-धोते थक गए हैं।इसके अलावा मस्जिद की अगर बात की जाए तो मस्जिद में पांच वक्त नमाज पढ़ने वाले लोगों को भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, गंदगी होने के चलते उन्हें नमाज पढ़ने मस्जिद में आने और जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगो ने आज थक हार कर खुद मस्जिद के सामने की कीचड़ को हटाया और पानी से साफ किया। स्थानीय लोगों ने नगर पालिका चेयरपर्सन और पालिका प्रशासन से जल्द सफाई कराए जाने की मांग की।लोगों ने खुद उठाया नाली की कचरा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.