आयुक्त के लेटर के बाद रदद् किया ओवर ब्रिज का उद्घाटन, सोमवार को लोकार्पण की कही थी बात
छिंदवाड़ा: आरओबी के लोकार्पण को लेकर भाजपा-कांग्रेस के बीच चली जुबानी जंग में विराम लग गया है। व्हीआईपी रोड पर सोमवार दोपहर दो बजे महापौर द्वारा आरओबी लोकार्पण कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। रविवार को नगरनिगम उपायुक्त ने ननि अध्यक्ष को पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने पांच दिसंबर तक आरओबी का पूरा काम नहीं होने के कारण बताया है । इस पत्र के बाद ननि अध्यक्ष सहित कांग्रेस संगठन के द्वारा लोकार्पण किए जाने वाले कार्यक्रम को फिलहाल रद्द कर दिया गया है।उपायुक्त की ओर से लिखे गए पत्र में आरओबी का काम पूरा नहीं होने और इस बीच लोकार्पण होने पर होने वाली दुर्घटना का हवाला दिया गया है। सोमवार को होने वाले लोकार्पण कार्यक्रम के निरस्त होने के बाद जिला प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है। ननि उपायुक्त की ओर से जो पत्र लिखा गया है उसमें तीन दिसंबर को मिली सूचना के अनुसार 5 दिसंबर को खजरी चौक के पास फिलहाल आरओबी का काम प्रगति पर है।सर्विस रोड पर स्ट्रीट लाइट का कार्य शेष है, ब्रिज पर पुताई, ब्रिज के एप्रोच से मुख्य मार्ग तक डामरीकरण सहित अन्य कार्य होना शेष जैसे कारण बताए है।यह हुआ थाआने वाले 9 दिसंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संभावित दौरा कार्यक्रम है इसमें आरओबी के लोकार्पण की तैयारी चल रही है।इसके पहले ननि के पदाधिकारियों ने 5 दिसंबर को लोकार्पण कराने की घोषणा कर दी थी। इसके लिए कांग्रेस के संगठनों की ओर से सोमवार दोपहर एक बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के लिए सूचना जारी कर दी गई थी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.