शहीद उद्यान में 25 पोल स्ट्रीट लाइट भी लगवाई, 108 लाख रुपए आया खर्च
हरदोई: हरदोई में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल ने 05 निर्माण कार्यों एवं शहीद उद्यान में लगाई गयी 25 पोल स्ट्रीट लाईट का लोकार्पण किया है। नितिन अग्रवाल ने पूजा अर्चना के साथ कार्यों का लोकार्पण किया। इन 05 निर्माण कार्यों एवं 25 पोल स्ट्रीट लाईट सहित पर 108.74 लाख की धनराशि का व्यय हुआ है।नितिन अग्रवाल जी ने अपने में कहा कि वह हरदोई के विकास तथा जनता को मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराने में सदैव प्रयत्नशील है। हरदोई नगर पालिका द्वारा जिन कार्यों का लोकार्पण एवं 25 पोल स्ट्रीट लाईट सहित का अधिष्ठापन कराया गया है उससे जनता को भारी सुविधा होगी। आगे भी इसी प्रकार हरदोई नगर के विकास में अग्रसर रहेंगे।अधिशासी अधिकारी श्री रविशंकर शुक्ल द्वारा बताया गया कि इन सड़कों के निर्माण कार्य तथा स्ट्रीट लाईटों के लगने से नागरिको को मारी सुविधा होगी। उन्होंने सभी अतिथियों तथा आये हुये अन्य लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।नगर पालिका के अध्यक्ष सुखसागर मिश्र मधुर ने कहा की नगर के विकास को लेकर और जनता के प्रति पूरी तरह से समर्पित हैं उनके कार्यकाल में हरदोई ने विकास में नई ऊंचाइयों को छुआ है। वो नगर पालिका में पधारकर लोकार्पण करने के लिये मंत्री नितिन अग्रवाल के प्रति आभार व्यक्त करते है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.