बिशन स्वरूप कॉलोनी की वारदात; कैश, आभूषण समेत 50 हजार का नुकसान, दिल्ली गया था परिवार
पानीपत: हरियाणा के पानीपत शहर की बिशन स्वरूप कॉलोनी के एक मकान में चोरी हो गई। चोरों ने शादी वाले घर को अपना निशाना बनाया। हालांकि घर के सदस्यों की सूझबूझ से बड़ी चोरी टल गई। उन्होंने अपना अधिकांश सामान बैंक लॉकर में रखा हुआ था।मगर, फिर भी चोरों के हाथ कुछ कैश, ज्वेलरी और अन्य सामान लग गया। करीब 50 हजार की चोरी करने के बाद अज्ञात चोर फरार हो गए। मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब घर के सदस्य कमरे में पहुंचे। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।शॉपिंग करने गया था परिवारसिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में अमनदीप सिंह ने बताया कि वह बिशन स्वरूप कॉलोनी में रहता है। वह यहां करीब चार साल से बच्चों सहित किराए के मकान में रहता है। उसने बताया कि उसके छोटे भाई की शादी है। जिसकी तैयारियों में पूरा परिवार जुटा हुआ है। इसी सिलसिले में वह अपने दूसरे मकान में गया हुआ था। परिवार के कुछ सदस्य शॉपिंग करने दिल्ली भी गए हुए थे।कमरे का लॉक था टूटा हुआ5 दिसंबर की रात करीब 8:30 बजे जब वह अपने किराये के मकान में पहुंचा, तो देखा कि ऊपर कमरे के दरवाजे का अंदर से लॉक टूटा हुआ था। अंदर कमरे में घुसा, तो देखा कि सारा सामान बिखरा हुआ था। रसोई की खिड़की भी टूटी हुई थी। अलमारी का लॉक भी टूटा हुआ था।चेक करने पर देखा कि अलमारी से 5 ग्राम वजनी एक सोने की अंगूठी, 8 ग्राम वजनी दो बालिया व करीब 6 हजार रुपए कैश चोरी हो गया था। इसके अलावा चोर अन्य सामान जैसे हेडफोन, पावर बैंक इत्यादि भी चोरी हो गया है। उनका करीब 50-60 हजार का नुकसान हुआ है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.