पुलिस अधीक्षक ने दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए घोषित किया 3-3 हजार का इनाम
बालाघाट: बालाघाट व वारासिवनी थाना क्षेत्रों में अपराध घटित कर फरार हो गए दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने तीन-तीन हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। वारासिवनी थाने में एसटी/एससी एक्ट व पाक्सो में दर्ज प्रकरण में आरोपी सिकंदर देवहरे को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है।लेकिन इस प्रकरण का मुख्य आरोपी अक्षय पिता अमरदास देवारे, निवासी हुड़कीटोला, पिपरिया घटना दिनांक से फरार है। इस प्रकरण में आरोपी अक्षय पिता अमरदास देवारे की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास करने के बाद भी उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।इस प्रकरण में फरार आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में जो कोई भी व्यक्ति पुष्ट सूचना पुलिस को देगा उसे 3 हजार रुपए का नगद इनाम घोषित किया है। इसी तरह 8 मार्च 2021 को प्रार्थी नरेश कुमार सिंघनधुपे की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार आरोपी हांडी हमाल ऊर्फ धनराज खैरवाएलर निवासी सरेखा बालाघाट की ओर से नरेश के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई।जिस पर थाने में धारा 294, 323, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। इस प्रकरण में आरोपी हांडी हमाल ऊर्फ धनराज खैारवार घटना दिनांक से फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास करने के बाद भी उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।इस प्रकरण में फरार आरोपी हांडी हमाल ऊर्फ धनराज खैरवार की गिरफ्तारी के संबंध में जो कोई भी व्यक्ति पुष्ट होने की सूचना देगा. उसके पुलिस की ओर से 3 हजार रुपए का नगद इनाम दिया जाएगा।सूचना लिखित, मौखिक, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस कंट्रोल रूम, थाना कोतवाली बालाघाट या वारासिवनी थाने में दे सकते है, वहीं सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.