ब्रेकिंग
माफी मांगो नहीं तो केस…कैश कांड पर तावड़े का पलटवार, खरगे-राहुल और सुप्रिया को नोटिस बिहार में नेशनल हाइवे का नेटवर्क अमेरिका के बराबर हो जाएगा: गडकरी प्रदूषण पर दिल्ली सरकार के जवाब से हम संतुष्ट नहीं: सुप्रीम कोर्ट औरैया में पेड़ से टकराकर खाई में पलटी कार, 4 लोगों की मौत; शादी में जा रहे थे सभी महाराष्ट्र: ठाकरे-शिंदे-फडणवीस-पवार… सीएम पद के दावेदार, कौन निभाएगा मुख्य किरदार? बागी और निर्दलीय उम्मीदवारों पर बीजेपी की पैनी नजर, देवेंद्र फडणवीस ने की बैठक बीजेपी दिल्ली की सत्ता में आई तो बंद कर देगी ये 6 रेवड़ियां… अरविंद केजरीवाल का हमला अमन अरोड़ा होंगे पंजाब में AAP के अध्यक्ष, सीएम भगवंत मान ने किया ऐलान मानहानि मामले में CM आतिशी को बड़ी राहत, सुनवाई पर लगी रोक, जानें क्या है मामला पटना: बालू लदे ट्रक ने स्कूली बच्चों की ऑटो में मारी टक्कर, 4 की मौत; 3 गंभीर घायल

बाजार और गलियों में जमा रहता है सीवरेज का गंदा पानी, घरों से निकलना हुआ दुश्वार; दुकानदार बोले-व्यापार ठप

नकोदर: चरसी बाजार, सराफा बाजार, मोहल्ला जलोटा निवासी सीवरेज के गंदे पानी की निकासी को लेकर परेशानचरसी बाजार, सराफा बाजार, मोहल्ला जलोटा निवासी पिछले तीन दशक से सीवरेज के गंदे पानी की निकासी को लेकर नर्क बनी जिंदगी जीने के लिए मजबूर है इन मोहल्लों और बाजारों में साल के 365 दिनों में से 350 दिन गलियों में गंदा पानी खड़ा रहता है। जिस कारण हर समय गंभीर बीमारियां फैलने का खौफ बना हुआ है। बाजार में स्थित दुकानदार मंदी की मार झेल रहे हैं। ग्राहक बाजार आने में गुरेज कर रहे हैं। इसी बाजार में धार्मिक स्थान भी है वहां पर सुबह-शाम श्रद्धालु माथा टेकने के लिए आते हैं।उनको भी इस गंदगी से निकलकर जाना पड़ता है। इसी बाजार में एक स्कूल भी है स्कूल में आने वाले बच्चों को भी इस गंदे पानी से निकल कर जाना पड़ता है। लोग पानी में छोटी-छोटी ईट रखकर उसके ऊपर से निकल कर जाते हैं। कई बार निकलते समय बच्चे और बुजुर्ग चोटिल हो चुके हैं। इस गंभीर समस्या को लेकर कई बार मोहल्ला निवासी और बाजार के दुकानदार संबंधित महकमे और वार्ड के पार्षद को मिल चुके हैं परंतु नतीजा शून्य ही रहा। लोगों ने कहा कि प्रशासन ने जल्द इस गंभीर समस्या का समाधान नहीं निकाला तो मोहल्ला निवासी और बाजार के दुकानदार संघर्ष करने के लिए मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि तीन दशक से जयादा का समय हो चुका है इस गंदगी को झेलते हुए। गंदे पानी से बदबू आती है बरसात के दिनों में तो यह समस्या गंभीर रूप धारण कर लेती है। पानी की निकासी ना होने के कारण गंदा पानी घरों में जा रहा है। मोहल्ला निवासियों ने आगे बताया है कि इस गंदे पानी के कारण उनके घर कोई भी रिश्तेदार नहीं आता। उन्होंने संबंधित विभाग से मांग की है कि बड़ी सीवर लाइन डालकर समस्या को जल्द से जल्द दूर किया जाए।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.