हजारों की संख्या में जुटे श्रद्वालुगण, 108 दीपों से महाआरती, देर रात तक चला भंडारा
खंडवा: दादाजी मंदिर में हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्वालुगण।सोमवार को दादा धुनीवाले धाम पर श्री बड़े दादाजी केशवानंदजी महाराज की बरसी मनाई गई। रात 8.30 बजे 108 दीपक से महाआरती हुई। वहीं रात 12 बजे बड़ा हवन हुआ। श्रद्वालुओं ने भंडारा प्रसादी ग्रहण की। ट्रस्ट ने हरिहर भवन के पास बड़ा पांडाल लगाकर भोजन प्रसादी की व्यवस्था कर रखी थी।दादाजी के दर्शन के लिए शहर के अलावा देश के अलग-अलग हिस्सों से करीब 25 हजार से अधिक भक्त पहुंचे। सुबह से ही दर्शन के लिए भक्तों का पहुंचना शुरू हो गया था। भक्त निवास में बाहर से आए श्रद्धालुओं के कारण दिनभर चहलपहल रही। सुबह नर्मदा परिक्रमावासी और बाहर से आए भक्तों को भोजन प्रसादी कराई गई। रात में भी बाहर से आए भक्तों के लिए भंडारा हुआ। दरबार परिसर में बड़े दादाजी और श्री हरिहर भोले भगवान छोटे दादाजी महाराज की गाड़ी और रथ के भक्तों ने दर्शन किए।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.