खलीलबाद पिछड़ा, मगहर और मेंहदावल सामान्य, पूरे जिले बढ़ गई चुनावी हलचल
संतकबीर नगर: जिले में निकाय चुनाव का वार्ड आरक्षण चार दिन पहले घोषित किया गया था। जिसमें एक नगर पालिका और सात नगर पंचायत समेत आठ निकाय का आरक्षण घोषित कर दिया गया था। सोमवार को देर शाम संतकबीर नगर के आठ नगर निकाय समेत पूरे प्रदेश का आरक्षण घोषित कर दिया गया। जिससे पूरे जिले में आरक्षण आते ही चुनावी हलचल तेज हो गया है।जिले में इस बार चार निकाय बढ़कर कुल 8 हो गए हैं। संत कबीर नगर जिले में इस बार 4 नवसृजित नगर पंचायत और एक खलीलाबाद नगर पालिका को मिलाकर कुल 8 नगर निकाय में चुनाव होना है जिसका सोमवार को देर शाम आरक्षण घोषित कर दिया गया। जिसमें खलीलाबाद नगर पालिका परिषद पिछड़ा वर्ग और मगहर सामान्य मेहदावल नगर पंचायत सामान्य धर्म सिंहवा महिला आरक्षित, बेलहर नगर पंचायत महिला आरक्षित, बखिरा नगर पंचायत महिला आरक्षित, हरिहरपुर नगर पंचायत पिछड़ी महिला और हैंसर नगर पंचायत में अनुसूचित आरक्षण घोषित किया गया है।पिछली बार यह था नगर पंचायत का आरक्षणअगर 2017 की निकाय चुनाव की आरक्षण की बात करें तो उस समय संत कबीर नगर जिले में कुल 4 नगर निकाय थे। जिसमें खलीलाबाद नगर पालिका परिषद की सीट सामान्य थी। मगहर नगर पंचायत की सीट महिला पिछड़ी थी और मेहदावल नगर पंचायत की पिछड़ी महिला थी और हरिहरपुर की सीट अनुसूचित थी।यह 4 नव सृजित नगर पंचायत बनी हैंसंत कबीर नगर जिले में अबकी बार सरकार ने कुल 4 नवसृजित नगर पंचायत बनाए हैं जिसमें उत्तरी छोर पर सिद्धार्थनगर जनपद से सटा हुआ कस्बा धर्मसिंहवा नवसृजित नगर पंचायत और बेलहर नवसृजित नगर पंचायत और बखिरा नवसृजित नगर पंचायत और दक्षिणी छोर पर हैंसर नवसृजित नगर पंचायत बनाया गया है जिसमें पहली बार यहां के मतदाता अपने अध्यक्ष का चुनाव करेंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.