भोपाल रेलवे-स्टेशन से लापता, 8 घंटे बाद फोरलेन पर मिली लाश
नर्मदापुरम: नर्मदापुरम में औबेदुल्लागंज-बैतूल नेशनल हाइवे फोरलेन पर बुधवार सुबह 6 बजे एक व्यक्ति की लाश मिली। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हुई। मृतक का संतुलन ठीक नहीं होने की बात सामने आई है। मंगलवार रात को मृतक भोपाल रेलवे स्टेशन से लापता हुआ था। जिसके 8 घंटे बाद नर्मदापुरम के पास फोरलेन पर उसके शव मिलने की सूचना मिली। एनएचएआई के इमरजेंसी स्टॉफ ने देहात थाने को सूचना दी। पुलिस ने मर्ग कायम किया।जानकारी के मुताबिक मृतक राकेश पिता हरिसिंह दायमा (42) निवासी झरनेश्वर कॉलोनी हुजूर भोपाल है। मूल रूप से ऊंचाखेड़ा बुदनी का रहने वाला है। एसआई यूआरएस चौहान ने बताया परिजनों का कहना कि मृतक राकेश दायमा का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। मंगलवार रात 10 बजे सभी ग्वालियर जाने के लिए भोपाल रेलवे स्टेशन पर बैठे थे, तभी राकेश स्टेशन से लापता हो गया। रातभर उसकी तलाश की।बुधवार सुबह 6 बजे उसके शव नर्मदापुरम के पास फोरलेन पर मिलने की जानकारी मिली। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मृत्यु हुई। एनएचएआई के इमरजेंसी स्टॉफ पेट्रोलिंग ऑफिसर रामसुख एके व कर्मचारियों को शव पड़े दिखा। उन्होंने देहात थाने को सूचना दी। सूचना मिलने पर परिजन भी नर्मदापुरम पहुंचे। एसआई चौहान ने बताया मृतक यहां कैसे आया। यह जांच का विषय है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.