ब्रेकिंग
कांटे की टक्कर के बावजूद बुधनी में बची रही शिवराज की प्रतिष्ठा, पढ़िए उपचुनाव के दौरान कैसे बदले समी... फागर से छिड़काव पर कचरे में लग रही है आग न तंत्र चला न कोई मंत्र रामनिवास रावत को जनमानस ने किया हिटविकेट इंदौर-उज्जैन सिक्सलेन बनाने का काम शुरू… किनारों पर कराया जा रहा भराव, डिवाइडर से हटाए पेड़-पौधे राजगढ़ में सड़क हादसा... गियर बदलते ही अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो रिक्शा, सास-बहू की मौत इंदौर के व्यापारी से बेस्ट प्राइस के दो कर्मियों ने की पौने पांच लाख की धोखाधड़ी, ऑर्डर का माल दूसरे... ट्रेन के सामने कूदे मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर ,रेलवे ट्रैक पर मिला शव सिंगरौली पुलिस ने अवैध कबाड़ के साथ एक कबाड़ी को पकड़ा, 2 लाख से ज्यादा का माल जब्त कैलाश मकवाना होंगे मध्य प्रदेश के नए डीजीपी, एक दिसंबर को लेंगे चार्ज नर्मदापुरम में दो पक्षों के विवाद में चली कुल्हाड़ी,जानिए क्या है पूरा मामला

मशहूर सिंगर प्रतिभा सिंह बघेल की ग़ज़ल ‘क्या कीजे’ रिलीज़

बॉलीवुड की मशहूर सिंगर प्रतिभा सिंह बघेल, जिन्हें ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’, ‘जिद’, ‘मणिकर्णिका’ जैसी फिल्मों में अपनी आवाज देने के लिए जाना जाता है और जाने-माने गीतकार आलोक श्रीवास्तव ‘क्या कीजे’ नामक एक म्यूजिक एल्बम के लिए साथ आए हैं। इस म्यूजिक एल्बम को 7 दिसंबर को रिलीज किया गया है, जिसका म्यूजिक गौरव वासवानी ने दिया और कंपोजर घनश्याम वास्वानी हैं। ‘क्या कीजे’ को प्रोड्यूसर वेद गुप्ता द्वारा स्थापित ‘बीईके म्यूजिक’ के लेबल के तहत रिलीज किया गया है।

‘क्या कीजे’ म्यूजिक एल्बम का लॉन्च कार्यक्रम दिल्ली में आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में प्रतिभा सिंह बघेल, आलोक श्रीवास्तव, अभिनेता राजेश तैलंग सहित अन्य लोग उपस्थित थे। गाने के बारे में बात करते हुए प्रतिभा ने कहा, ‘यह आलोक श्रीवास्तव द्वारा लिखित बज्म-ए-खास पर रिलीज होने वाला एक नया सिंगल है। ‘क्या कीजे’ का पूरा आइडिया ही प्यार से भरा हुआ है कि मुझे यह गाने के लिए मजबूर होना पड़ा।’

इस मौके पर कवि और गीतकार आलोक श्रीवास्तव ने भी अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा, ‘मैं घनशाम वासवानी के साथ लगभग 30 वर्षों से जुड़ा हुआ हूं, इसलिए उनके साथ काम करना मेरे लिए एक इमोशनल मूमेंट था। साथ ही प्रतिभा सिंह बघेल एक बेहतरीन कलाकार हैं। मुझे उनके और निर्माता वेद गुप्ता के साथ काम करके बहुत खुशी हुई। वेद गुप्ता कला, संस्कृति और साहित्य को महत्व देते हैं और कलाकारों के प्रति उनका समर्थन अतुलनीय है। इस तरह की अद्भुत टीम के साथ काम करना मेरे लिए खुशी की बात थी। वहीं, गौरव वासवानी इंडस्ट्री के टॉप म्यूजिक प्रोड्यूसर में से एक हैं।’

म्यूजिक कंपोजर घनश्याम वास्वानी ने कहा, ‘क्या कीजे आलोक जी द्वारा लिखी गई एक सुंदर गजल है, जो मेरे दिल को छू गई इसलिए मैंने इसे बनाने का फैसला किया। इसमें प्रतिभा सिंह बघेल की आवाज होना सोने पर सुहागा है।’ बज्म-ए-खास के निर्माता और संस्थापक वेद गुप्ता कहते हैं, ‘इस गजल की कहानी एक लड़की के अधूरे प्यार के बारे में है। इसमें आलोक श्रीवास्तव और प्रतिभा सिंह ने शानदार काम किया है।’

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.