किसी ने कहा हमें कनेक्शन नहीं मिला तो, कोई बोला कि डोरी तो वापस करते जाओ
मुरैना: कंपनी प्रबंधन ने अवैध कटिया को हटाने का अभियान शुरु कर दिया है। शहर में 500 कटियां उतारी गईं तथा 13 बिजली चोरों के खिलाफ चोरी के केस बनाए गए। इस दौरान कुछ लोगों ने कहा कि उन्हें कनेक्शन नहीं मिला है तो बिना बिजली के कैसे रहें, वहीं कुछ लोग कंपनी कर्मचारियों से यह कहते नजर आए कि हमारी डोरी तो हमें वापस करते जाओ।बता दें, कि शहर में बिजली चोरी चरम पर है। जिनके मीटर नहीं लगे हैं वह तो चोरी कर ही रहे हैं तथा जिनके मीटर लगे हैं वह भी बाईपास कटिया डालकर बिजली चोरी करने में पीछे नहीं हट रहे हैं।पूरे शहर में चला कटिया उतारों अभियानइस दिन पूरे शहर में कटिया उतारों अभियान चलाया गया। इसमें गणेशपुरा, दत्तपुरा, गोपालपुरा व नैनागढ़ रोड पर कटियां उतारी गईं। हालत यह है कि लोग सीधे डीपी पर तार डालकर बिजली चोरी कर रहे हैं।ठेके के मीटर रीडरों को हटायाबिजली चोरी में सबसे बड़ा हाथ कंपनी के ठेके पर लगाए गए मीटर रीडर थे, जिन्हें कंपनी हटा चुकी है। उनकी जगह कंपनी के नियमित मीटर रीडर काम कर रहे हैं। ठेके पर लगे यह मीटर रीडर उपभोक्ताओं से पैसे लेकर बिल राशि कम दर्ज करते थे। इसलिए कंपनी ने पहले ही इनको हटाकर ग्रामीण क्षेत्रों में भेज दिया है।अधिकारियों को दिए टारगेट, काटा जा रहा वेतनबिजली कंपनी प्रबंधन अब पूरी तरह से सख्ती पर आ गया है। कंपनी ने सभी अधिकारियों को राजस्व वसूली का टारगेट थमा दिया है। जो अधिकारी उसको पूरा नहीं कर पा रहे हैं उनका वेतन काटा जा रहा है। बीते दिनों कंपनी ने कनिष्ठ यंत्री से लेकर महाप्रबंधक तक के अधिकारियों के वेतन काटने के आदेश जारी कर दिए थे तथा उनका वेतन काटा जा चुका है।पुराने मीटर हटाकर नए लगाएं, नहीं लगेगी आंकिलत खपतकंपनी प्रबंधन ने सभी अधिकारियों को आदेशित किया है कि पुराने मीटर हटाकर उनकी जगह नए मीटर लगाए जाएं। पुराने मीटरों में से अधिकांश खराब है या बंद पड़े हैं, लिहाजा कंपनी को मजबूरी में आंकलित खपत लगाना पड़ रही है। अगर कोई उपभोक्ता पुराना मीटर नहीं बदलवाता है या बदलने पर विवाद की स्थित उत्पन्न करता है तो उसके खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कर दी जाएगी।कहते हैं अधिकारीबिजली चोरों के खिलाफ कटिया उतारने की कार्रवाई चल रही है। आज 500 कटियां उतारी हैं। हर दिन स्टाफ को इतनी ही कटिया उतारने का टारगेट दिया जा रहा है।पीके शर्मा, महाप्रबंधक, मुरैना
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.