फतुहा नगर परिषद चुनाव में अध्यक्ष पद में रूपा देवी तो उपाध्यक्ष में पूनम देवी की स्थिति काफी मजबूत।
फतुहा।नगर परिषद चुनाव की सरग्रमी तेज है वही चुनाव प्रचार भी चरम पर है।नगर परिषद के मुख्य पार्षद (अध्यक्ष)पद के लिए कुल 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है लेकिन निर्वतमान मुख्य पार्षद रूपा कुमारी फिर से एक बार बाजी मार सकती है।अभी तक की रिपोर्ट के अनुसार उनकी स्थिति काफी मजबूत मानी जा रही है।उसका मुख्य कारण उन्हें परपंरागत यादव और मुस्लीम वोटों के अलावा अन्य सभी जातिओं की वोट मिलना बताया जा रहा है।वही वैश्य समाज का झुकाव को देखते हुए उनकी जीत पककी बतायी जा रही है। जबकी राजीव कुमार उर्फ बुलेट यादव एंव केशर प्रसाद चुनाव को त्रिकोणीय बनाने में लगे है।हलाकी इन तीनों के अलावा बंसत पासवान, अनुरोध कुमार,अमित कुमार सिंह,नवल किशोर यादव, ई० मुद्रिका यादव,किरण गुप्ता,दीना साव समेत कुल11उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। वही उप मुख्य पार्षद में भाजपा नेत्री पूनम देवी केशरी की स्थिति काफी मजबूत माना जा रहा है।वैश्य समाज का पूर्ण सर्मथन मिलने और स्वर्ण मतदाताओं के झुकाव इनके ओर देखने को मिल रहा है।वही इनके पत्रकार पति श्याम सुंदर केशरी
की स्वच्छ छवि का भी लाभ मिलता नजर आ रहा है।
जब की सूषमा देवी और रीना कुमारी लड़ाई को त्रिकोणीय बनाने में लगे है इनके परपंरागत यादव और मुस्लीम वोट मिलने के कारण दोनों की स्थिति भी मजबूत बनी है। इनके अलावा अंजनी कुमारी, संजू देवी, शोभा देवी,सुनीता राज समेत कर्ई उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।हलाकी ऊँट किस करवट बैठेगा और जीत किसकी होगी यह तो आने वाला समय बतायेगा।वही धन -बल का भी जोर अजमाईश चुनाव में देखने को मिलेगा जिससे परिणाम पर इसका असर पड़ सकता है।हलाकी चुनाव में अभी एक सप्ताह की देरी है।मतदान 18 दिसंबर को होगा।