ब्रेकिंग
जहानाबाद दोहरे हत्याकांड में सात आरोपियों को सश्रम आजीवन कारावास डोनियर ग्रुप ने लॉन्च किया ‘नियो स्ट्रेच # फ़्रीडम टू मूव’: एक ग्रैंड म्यूज़िकल जिसमें दिखेंगे टाइगर श... छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करने हेतु मनी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस राबड़ी, मीसा, हेमा यादव के खिलाफ ईडी के पास पुख्ता सबूत, कोई बच नहीं सकता “समान नागरिक संहिता” उत्तराखंड में लागू - अब देश में लागू होने की बारी नगरनौसा हाई स्कूल के मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को दिलाया पांच‌ प्रण बिहार में समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों को नहीं मिल रहा लाभ : राधिका जिला पदाधिकारी ने रोटी बनाने की मशीन एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराया कटिहार में आरपीएफ ने सुरक्षा सम्मेलन किया आयोजित -आरपीएफ अपराध नियंत्रण में जागरूक करने के प्रयास सफ...

रवींद्र जडेजा ने ट्विटर पर पत्नि रिवाबा के साथ पोस्ट कर कहा

जामनगर नॉर्थ की सीट से चुनाव जीतकर अपने पहले ही प्रयास में विधायक बनी रिवाबा जडेजा को लेकर उनके पति और टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने उनकी इस जीत पर सोशल मीडिया पर रिवाबा के साथ एक तस्वीर शेयर की है।कैप्शन में लिखा है हेलो MLA आप इसके सच्चे हकदार हैं। जामनगर की जनता जीत गई है। मैं सभी लोगों का ह्रदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं। आशा है कि जामनगर के कार्य बहुत अच्छे होंगे। जय माताजी।

रिवाबा की यह जीत इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि वह पार्टी के भरोसे पर खरी उतरीं और पहले ही प्रयास में 50 हजार मतों के भारी अंतर से विजय होकर विधानसभा पहुंच गईं।उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदि आम आदमी पार्टी के करशनभाई को 50 हजार से भी ज्यादा वोटों के अंतर से मात दी। उन्हें कुल 84,336 वोट मिले, जबकि करशनभाई ने 33,880 वोट पाया। इस सीट पर तीसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी बिपेंद्र सिंह जडेजा रहे जिन्हें 22,822 वोट मिला।

जडेजा ने चुनाव प्रचार में दिया था साथ

रिवाबा की यह जीत रवींद्र जडेजा की भी जीत है, क्योंकि वर्तमान में इंजरी के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे रवींद्र जडेजा ने अपनी पत्नी के लिए पूरे चुनाव के दौरान प्रचार में बढ़-चढ़ कर उनका साथ दिया था। राज्य में भाजपा सरकार का विकास और जडेजा के नाम पर लोगों का विश्वास ही था कि जामनगर की जनता ने वोट के माध्यम से रिवाबा पर इतना प्यार बरसाया।

जामनगर की जनता ने तो अपना काम कर दिया है अब सवाल उठता है कि वह उनकी उम्मीदों पर कितनी खरी उतर पाएंगी? 3 साल के भीतर उन पर पार्टी का इतना भरोसा शानदार था और उन्होंने जीत दर्ज कर , दिखाया भी कि वह भरोसे के लायक थीं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.